स्कूल खुलते ही बच्चों को मिलेंगे नये जूते

सभी शिक्षा सर्कल में पहुंच गया स्टॉक नागराकाटा : एक बार फिर राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में नये जूते वितरण करने जा रही है. शिक्षा विभाग के सूत्र के अनुसार इस बार ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही छात्र छात्राओं को जूते मिलेंगे. इस बीच राज्य के विभिन्न शिक्षा सर्कल ऑफिसों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:38 AM

सभी शिक्षा सर्कल में पहुंच गया स्टॉक

नागराकाटा : एक बार फिर राज्य सरकार ने प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में नये जूते वितरण करने जा रही है. शिक्षा विभाग के सूत्र के अनुसार इस बार ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलते ही छात्र छात्राओं को जूते मिलेंगे. इस बीच राज्य के विभिन्न शिक्षा सर्कल ऑफिसों में जूते आ गये हैं.
शिक्षा विभाग के सूत्र ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों और शिशु शिक्षा केंद्रों को मिलाकर कुल 60 लाख 72 हजार जोड़े जूतों का वितरण किया जायेगा. राज्य सरकार की इस योजना का शिक्षक वर्ग ने आम तौर पर स्वागत किया है. जलपाईगुड़ी जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआई) मृण्मय घोष ने बताया कि जूते आ गये हैं. स्कूल खुलते ही उनका वितरण किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2016 में भी स्कूली बच्चों में जूतों का वितरण किया गया था. पहले की तरह इस बार भी प्रथम कक्षा से लेकर चतुर्थ कक्षा तक के विद्यार्थियों को नये जूते दिये जायेंगे. स्कूलों की मांगों के अनुरुप निर्धारित जूतों के अलावा प्रति कक्षा 50 जोड़े अतिरिक्त जूते विभिन्न तरह की नाप के मद्देनजर दिये जा रहे हैं. जूतों के वितरण का दायित्व स्टेट टेक्स्ट बुक कारपोरेशन को दिया गया है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों में स्कूल बैग दिये गये थे. चालू वर्ष में भी स्कूली बच्चों को बैग दिये गये हैं.
राज्य के इस कदम का जहां पश्चिमबंग तृणमूल प्राथमिक शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष निर्मल सरकार और उपाध्यक्ष अरुप दे ने स्वागत किया है वहीं, एबीपीटीए के जिला सचिव विप्लव झा ने कहा कि पोशाक की तरह जूतों के मामले में भी आज तक सरकारी स्कूलों के बच्चे वंचित हैं, जो पीड़ादायक है.

Next Article

Exit mobile version