‘जय श्रीराम’ लिखे 10 लाख पोस्टकार्ड दीदी के घर भेजेंगे

बोले सांसद अर्जुन सिंह कोलकाता : जय श्रीराम के नारे पर भड़की‍ं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए शनिवार को बैरकपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि दीदी जय श्रीराम सुन कर भड़कती हैं और जय श्रीराम बोलनेवालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई करती हैं. हम भी देखते हैं कि वह कितने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:55 AM

बोले सांसद अर्जुन सिंह

कोलकाता : जय श्रीराम के नारे पर भड़की‍ं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए शनिवार को बैरकपुर से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि दीदी जय श्रीराम सुन कर भड़कती हैं और जय श्रीराम बोलनेवालों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई करती हैं. हम भी देखते हैं कि वह कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती हैं.
जगदल में विरोध प्रदर्शन के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा, दीदी आपके घर के पते पर दस लाख पोस्ट कार्ड जय श्रीराम लिख कर भेजे जायेंगे. देखते हैं आप कितने लोगों को अरेस्ट करती हैं.
उन्होंने कहा कि नैहाटी में ममता बनर्जी ने सभा करते हुए धमकी दी थी कि अर्जुन सिंह को देख लेंगे, दीदी आपके मदन बाबू देखते-देखते चले गये और अब आप देख रही हैं. आप भी देखते-देखते चली जायेंगी. जब से भाजपा में शामिल हुआ, तब से आप देख ही रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस से कोई बैर नहीं है, लेकिन पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि वे रात को चोरों को पकड़ें, जरूर पकड़ें और कार्रवाई करें, लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से पहले सतर्क रहे. निर्दोष लोगों के दरवाजे नहीं तोड़े. उन्होंने कहा कि रातोरात ऑफिसर बदले जा रहे हैं. भाजपा के लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version