profilePicture

विधायकों व मंत्रियों संग बैठक करेंगी मुख्यमंत्री

तीन जून को नवान्न भवन में होगीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:57 AM
an image

तीन जून को नवान्न भवन में होगी

बैठक में हुई चर्चा पर 10 को फिर परिचर्चा बैठक होगी
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बाद बदली राजनीतिक परिस्थिति का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य की प्रशासनिक स्थिति व विभिन्न मंत्रालयों के कार्यों की स्थिति का जायजा लेने के लिए सभी विधायकों व मंत्रियों को लेकर एक बैठक करेंगी. बैठक तीन जून को नवान्न भवन में होगी. बैठक में हुई चर्चा पर 10 जून को फिर परिचर्चा बैठक होगी. पहले यह बैठक सात जून को होने वाली थी, लेकिन उसको पीछे कर 10 जून कर दिया है. इस बीच ममता बनर्जी ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है.
उन्होंने बांकुड़ा लोकसभा केंद्र से पराजित राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी को और जिम्मेवारी देने की योजना बनायी है. साथ ही तृणमूल कांग्रेस के संगठन के अंदर और राज्य सरकार में शुभेंदु अधिकारी को और जिम्मेवारी दी जायेगी. उनको परिवहन विभाग के साथ सिंचाई विभाग भी देने की तैयारी है. सौमेन महापात्रा को जलसंपदा दफ्तर से हटा कर पर्यावरण विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है. हालांकि राजीव बंद्योपाध्याय को अनुसूचित जाति और उपजनजाति कल्याण मंत्रालय का नया मंत्री बनाया गया है. शांतिराम महतो का मंत्री पद तो नहीं गया, लेकिन उनको विभाग विहिन मंत्री बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version