नगरपालिका ने चलाया सफाई अभियान

विभिन्न वार्डों में किया गया ब्लीचिंग का छिड़काव कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर्सियांग नगरपालिका के तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेषकर कर्सियांग बाजार क्षेत्र के विविध इलाकों में सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा कीटनाशक दवा सहित ब्लीचिंग पावडर आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 2:12 AM

विभिन्न वार्डों में किया गया ब्लीचिंग का छिड़काव

कर्सियांग : कर्सियांग नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण लिम्बू के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कर्सियांग नगरपालिका के तत्वावधान में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान विशेषकर कर्सियांग बाजार क्षेत्र के विविध इलाकों में सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा कीटनाशक दवा सहित ब्लीचिंग पावडर आदि का छिड़काव किया गया.

अभियान को सफल बनाने में कर्सियांग नगरपालिका के स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी रमेश सुब्बा, नगरपालिका उपाध्यक्ष ब्रिगेन गुरूंग, काउंसिलर इंचार्ज श्याम शेर्पा, वार्ड कमिश्नरों में क्रमशः राजू सुन्दास, रवीन तमांग, मोहन राई, डोल्मा जिम्बा, मोती लामा, सुपरवाइज़र अर्जुन गुरूंग व प्रकाश बल आदि ने अहम भूमिका अदा किया.

\स्वास्थ्य विभागीय अधिकारी रमेश सुब्बा ने बताया कि विविध प्रकार के संक्रामक बीमारियों में क्रमशः डेंगू, इंसेफेलाइटिस, मलेरिया, फलेरिया, टाइफस, डायरिया (दस्त ) आदि के रोकथाम को ध्यान में रखकर कीटनाशक दवा सहित ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया गया. काउंसिलर इंचार्ज श्याम शेर्पा ने विविध कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार हेतु बाजार क्षेत्र में लगाये गये फ्लेक्स को कार्यक्रम समाप्ति के बाद संबंधित लोगों से निकाल देने का आह्वान किया. उन्होंने नगरवासियों से जहां-तहां कूड़ा व गंदगी के ढ़ेर को नहीं जमा करने का आह्वान भी किया.

Next Article

Exit mobile version