पर्यटन मंत्री को घेर कर किसानों ने दिखाये काले झंडे, लगे गो बैक के नारे

सिलीगुड़ी के पास गाजलडोबा में लगे ‘गौतम देव गो बैक’ के नारे सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सटे जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा में निर्माणाधीन पर्यटन केंद्र ‘भोरेर आलो’ में कामकाज का जायजा लेने जा रहे राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव का किसानों ने घेराव कर, उन्हें काले झंडे दिखाये. इस दौरान ‘गौतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 5:20 AM

सिलीगुड़ी के पास गाजलडोबा में लगे ‘गौतम देव गो बैक’ के नारे

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी के सटे जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज ब्लॉक के गाजलडोबा में निर्माणाधीन पर्यटन केंद्र ‘भोरेर आलो’ में कामकाज का जायजा लेने जा रहे राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव का किसानों ने घेराव कर, उन्हें काले झंडे दिखाये. इस दौरान ‘गौतम देव गो बैक’ के नारे लगे. किसानों का आरोप है कि कृषि भूमि को हड़प कर सरकार पर्यटन केंद्र के लिए हेलीपैड बनवा रही है.
वहीं, गौतम देव ने कहा कि हेलीपैड सरकारी जमीन पर बन रहा है और भाजपा लोगों को उकसा कर विरोध प्रदर्शन करवा रही है.
शुक्रवार दोपहर को मंत्री गौतम देव के इलाके में पहुंचते ही किसानों ने सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. मंत्री जब किसानों से बातचीत के लिए गाड़ी से नीचे उतरे, तो उन्हें घेरकर काले झंडे दिखाये गये. भारतीय जनता किसान मोर्चा से प्रभावित गाजलडोबा भूमिहारा रक्षा कमेटी के बैनर तले यह विरेाध प्रदर्शन किया गया.
दूसरी ओर, भारतीय जनता किसान मोर्चा के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष नवेंदु सरकार ने बताया कि पर्यटन मंत्री गौतम देव के कार्यक्रम को ध्यान में रखकर ही ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले को संगठन के लॉ सेल की ओर से अमिनुर हुसैन देख रहे हैं. जब तक इस मामले का हल नहीं हो जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version