7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना दुर्भाग्यपूर्ण : गौतम देव

हर संभव चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का दिया आश्वासन सिलीगुड़ी : चोपड़ा ब्लॉक के लक्खीपुर में शनिवार तड़के बदमाशों के हमले में घायल दो पुलिस कर्मियों से मिलने के लिए शनिवार सुबह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव माटीगाढ़ा के एक गैरसरकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था के में हर संभव सहायता […]

हर संभव चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का दिया आश्वासन

सिलीगुड़ी : चोपड़ा ब्लॉक के लक्खीपुर में शनिवार तड़के बदमाशों के हमले में घायल दो पुलिस कर्मियों से मिलने के लिए शनिवार सुबह राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव माटीगाढ़ा के एक गैरसरकारी अस्पताल पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने चिकित्सा व्यवस्था के में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है.
गौरतलब है कि शनिवार तड़के 3.30 बजे दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर महकमा के चोपड़ा ब्लॉक के लक्खीपुर इलाके में बदमाशों को पकड़ने गये पिंटू बर्मन तथा प्रवीण क्षेत्री नामक दो पुलिस कर्मी उनकी गोली से घायल हो गये. शनिवार सुबह पांच बजे उन्हें माटीगाढ़ा के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. फिलहाल वहीं उनका इलाज चल रहा है. खबर मिलते ही पर्यटन मंत्री गौतम देव उनका हाल जानने नर्सिंग पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने चिकित्सकों से भी बात की.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने बताया कि पिंटू के पेट को छूकर गोली बाहर निकल गयी है लेकिन प्रवीण गुरुंग की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि प्रवीण के सिर के एक हिस्से में गोली फंसी है. उनके हाथ पैर में कई स्थान पर फ्रैक्चर होने के साथ सिर पर चोट के निशान हैं. उनके इलाज के लिए न्यूरोसर्जन तथा अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम तैयार की गयी है. एक बैठक के बाद सर्जरी पर फैसला लिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इन पुलिस कर्मियों की चिकित्सा के लिए हर प्रकार की सरकारी सहायता मुहैया करायी जायेगी. मंत्री का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने महिला तथा बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए गोली नहीं चलायी. उन्होंने पुलिस कर्मियों के साहस की सराहना की. मंत्री के अनुसार मुख्यमंत्री को घटना से अवगत कराया गया है. उन्होंने ऑपरेशन के दौरान मौके पर उपस्थित रहने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें