मेयर से लेकर सांसद ने किया दौरा
Advertisement
भीषण हादसे में सात दुकान जल कर राख
मेयर से लेकर सांसद ने किया दौरा व्यापारियों ने एसजेडीए के खिलाफ जताया क्षोभ सिलीगुड़ी : भयावह अग्निकांड में सात दुकान जल कर राख हो गयी. घटना मंगलवार तड़के सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में हुई. सूचना पाकर दमकल विभाग के पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख […]
व्यापारियों ने एसजेडीए के खिलाफ जताया क्षोभ
सिलीगुड़ी : भयावह अग्निकांड में सात दुकान जल कर राख हो गयी. घटना मंगलवार तड़के सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में हुई. सूचना पाकर दमकल विभाग के पांच इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य से लेकर तृणमूल नेता रंजन सरकार मौके पर पहुंचे.
वहीं दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट भी पहुंचे. उन्होंने सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा. सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में छह महीने के अंदर यह दूसरा बड़ा अग्निकांड है. गौरतलब हो कि विधान मार्केट की तुलापट्टी में भी भयावह आग लगी थी. उस वक्त भी कई कपड़ा दुकान जल कर खाक हो गयी थी. आरोप है कि इस घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन की आंख नहीं खुल रही है.
जानकारी मिली है कि मंगलवार की घटना में पांच कॉस्मेटिक की दुकान, एक इलेक्ट्रिक तथा एक बर्तन की दुकान को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. हालांकि तेज बारिश व दमकलकर्मियों की तत्परता से आग आसपास की दुकान को अपनी चपेट में नहीं ले पायी. घटना में हुए नुकसान का अंदाजा लाखों में लगाया जा रहा है. क्षतिग्रस्त दुकानों में किसी का इंश्योरेंस नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement