भाजपा-तृणमूल समर्थकों में तनाव
तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष से मारपीट दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे परलगाया आरोप माथाभांगा : माथाभांगा शहर में तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र दत्त के साथ मारपीट का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. नरेंद्र दत्ता ने कहा कि रात को वह घर का राशन खरीदने के लिए बाजार गये थे. उसी […]
तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष से मारपीट
दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे परलगाया आरोप
माथाभांगा : माथाभांगा शहर में तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र दत्त के साथ मारपीट का आरोप भाजपा समर्थकों पर लगा है. नरेंद्र दत्ता ने कहा कि रात को वह घर का राशन खरीदने के लिए बाजार गये थे. उसी दौरान कुछ भाजपाइयों ने उनकी पिटाई कर दी. घटना को लेकर माथाभांगा शहर में भारी तनाव छा गया. भाजपा की ओर से आरोप को अस्वीकार कर दिया है.
इधर भाजपा के दलीय कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप तृणमूल समर्थकों पर लगाया गया है. भाजपा मजदूर ट्रेड यूनियन के जिला सचिव रंजीत बर्मन ने कहा कि सोमवार की रात तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है. गाड़ियों में तोड़फोड़ किया व बाद में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ किया गया. हालांकि तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र दत्त ने कहा कि भाजपा के किसी कार्यकर्ता के साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं ने मारपीट नहीं की है.
तोड़फोड़ की घटनाओं का कारण भाजपा का गुटिय विवाद है. खुद ही अपनी ऑफिस तोड़ कर भाजपाई तृणमूल का नाम बदनाम कर रहे है. वहां माथाभांगा थाना के एसडीपीओ शुभेंदु मंडल व आईसी प्रदीप सरकार की अगुवायी में माथाभांगा शहर में पुलिस रूट मार्च कर रही है. किसी प्रकार की अशांति से बचने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है.