मंत्री का दो-टूक जवाब, बिना टिन नहीं चलेंगे टोटो
जिनके पास टिन है, वे हाइवे छोड़ कहीं भी चल सकेंगे सिटी ऑटो की जगह आधुनिक वाहन लाने की तैयारी सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बिना टिन नंबर के टोटो पर रोक के बाद मंगलवार को पर्यटन मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष गौतम देव ने सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी कार्यालय में टोटो […]
जिनके पास टिन है, वे हाइवे छोड़ कहीं भी चल सकेंगे
सिटी ऑटो की जगह आधुनिक वाहन लाने की तैयारी
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में बिना टिन नंबर के टोटो पर रोक के बाद मंगलवार को पर्यटन मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष गौतम देव ने सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी कार्यालय में टोटो तथा ऑटो मालिकों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने दो-टूक जवाब दिया कि जिन टोटो के पास टिन नहीं है, वे सिलीगुड़ी शहर में नहीं चल सकेंगे.
बैठक के बाद मंत्री ने कहा कि इस समस्या को लेकर वह बहुत जल्द राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात करेंगे. इसी महीने के भीतर समस्या का समाधान किया जायेगा. बैठक में शहर में प्रदूषण फैला रहे सिटी पर भी चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि गतिधारा योजना के तहत सिटी ऑटो की जगह आधुनिक वाहन लाने की तैयारी की जा रही है. इस बीच, मंगलवार को भी ट्रैफिक पुलिस हिलकार्ट रोड पर बिना टिन वाले टोटो पर कार्रवाई करती दिखी.
बैठक के बाद संवाददताओं से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने भी टोटो और ऑटो चालकों के बीच सामंजस्य बनाये रखने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने लोगों के रोजी-रोजगार का ध्यान रखते हुए कानून में फेरबदल करने की भी बात कही थी. मंत्री गौतम देव ने कहा कि चुनाव से पहले टोटो गाड़ियों को टिन नंबर प्रदान करने के साथ गैरकानूनी टोटो एसेंबलिंग की दुकानों को बंद करने का फैसला लिया गया था. उन्होंने साफ कहा कि बिना टीन नंबर के टोटो रास्ते पर नहीं चल सकते. जिनके पास टिन है वे राष्ट्रीय राजमार्ग तथा एशियन हाइवे को छोड़कर कहीं भी अपना टोटो चला सकते हैं.
मंत्री ने कहा कि पुलिस की पहल से दो दिनों से शहर में जाम कम हो गया है. फुटपाथ को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में नगर निगम की भूमिका होती है, लेकिन सिलीगुड़ी नगर निगम इसकी अनदेखी कर रहा है. गौतम देव ने कहा कि सिटी ऑटो को बदलने के लिए उन्होंने ऑटो मालिकों के साथ भी बैठक की है. इसके लिए 200 लोग राजी भी हुए हैं. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की गतिधारा योजना के तहत कर्ज के माध्यम से चालक नयी गाड़ी खरीद सकते हैं. ऑटो मालिकों का कहना है कि या तो नये वाहन की व्यवस्था की जाये या फिर उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाये. मंत्री ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे को लेकर वह बहुत जल्द परिवहन मंत्री से बात करेंगे.
गौतम देव ने कहा कि कुछ लोग सरकारी कुर्सी का नाजायज फायदा उठाकर कानून को नहीं मान रहे हैं, ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सोमवार को हिलकार्ट रोड में टोटो चालकों द्वारा किये गये उत्पात की भी मंत्री ने निंदा की. उनका कहना है कि इसके पीछे कोई राजनीतिक षड्यंत्र काम कर रहा है. अगर ऐसी घटनाओं को दोहराने का प्रयास किया गया तो पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा.