profilePicture

कूचबिहार में भाजपा कार्यकर्ता की गला काट कर हत्या, प्रदर्शन

मारूगंज पंचायत इलाके में घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने जाम किया राष्ट्रीय राजमार्गप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 2:16 AM

मारूगंज पंचायत इलाके में घटना के बाद भाजपा समर्थकों ने जाम किया राष्ट्रीय राजमार्ग

हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग पर निकाला विरोध जुलूस
कूचबिहार : जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता का गला कटा शव मिलने से राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है. मंगलवार की सुबह कूचबिहार कोतवाली थाना क्षेत्र के मारूगंज कठालतला इलाके में यह घटना घटी. मारूगंज ग्राम पंचायत के सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता आनंद पाल (32) का शव कूचबिहार से तूफानगंज की ओर जानेवाले राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे एक गड्ढे से मिला.
पास में ही उनकी मोटरसाइकिल पड़ी मिली. मृतक के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. घटना की खबर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा. आनंद का घर तूफानगंज के भेलाकोपा इलाके में है.
इस घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए दोषियों को पकड़ने की मांग पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे से कूचबिहार-तूफानगंज राजमार्ग को मारूगंज इलाके में जाम कर दिया. शाम को शव को लेकर भाजपा कार्यालय से कूचबिहार शहर में एक विरोध जुलूस निकाला गया. तृणमूल ने मृतक व उसके परिवार को अपना समर्थक बताया है, जबकि आनंद के परिवार ने कहा कि मृतक भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम करता था.
मारूगंज ग्राम पंचायत इलाके के भाजपा नेता एनामुल हक ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व आनंद पाल तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. सोमवार रात को अपने बूथ इलाके की एक पिकनिक में शामिल होकर वह देर रात मोटरबाइक से घर लौट रहे थे. लेकिन वह घर नहीं पहुंच सके. एनामुल हक ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद मंत्री तथा जिला तृणमूल अध्यक्ष रवींद्रनाथ घोष मारूगंज इलाके में गये थे.
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाये. उसके बाद से आये दिन भाजपा कार्यकर्ताओं को धमकी दी जा रही है. उन्होंने आशंका जतायी कि इस हत्या में भी तृणमूल समर्थकों का हाथ है. भाजपा की जिलाध्यक्ष मालती राभा ने बताया कि जिले में तृणमूल समर्थक सुनियोजित तरीके से आतंक फैला रहे हैं.
भाजपा प्रत्याशी को मंत्री रवींद्रनाथ घोष के विधानसभा क्षेत्र नाटाबाड़ी से भारी मत मिले हैं. उसके बाद से भाजपा के कार्यकर्ताओं को डराने की मुहिम चलायी जा रही है. यह हत्या उसी का नतीजा है. उन्होंने हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.
इस संबंध में उतर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्रनाथ घोष ने कहा कि भाजपा का आरोप गलत है. जिस व्यक्ति का सुबह शवमिला है, उसका पूरा परिवार तृणमूल कांग्रेस करता है. इस घटना में भाजपा के लोग शामिल हैं. इस घटना को लेकर कूचबिहार जिला माकपा सचिव अनंत राय ने कहा कि यह दुखद घटना तृणमूल और भाजपा के संघर्ष का परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version