सीमा सुरक्षा बल ने मनाया पर्यावरण दिवस
सिलीगुड़ी: सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल ने उत्तर बंगाल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बावा अध्यक्षा सुरेखा सूद समेत अन्य सदस्याओं द्वारा पर्यावरण के बारे में जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्रमदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक संजीव कृष्ण सूद, वीरेंद्र […]
सिलीगुड़ी: सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल ने उत्तर बंगाल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बावा अध्यक्षा सुरेखा सूद समेत अन्य सदस्याओं द्वारा पर्यावरण के बारे में जागरुकता लाने के उद्देश्य से श्रमदान व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक संजीव कृष्ण सूद, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे. सीमांत के परिसर में आम, अमरुद, अनार, जामुन, लीची, आंवला आदि पेड़ लगाये गये.
इस अवसर पर श्री सूद ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा स्वास्थ्य अच्छे वातावरण से ही मिलता है. इसलिए पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी है. हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए.