Loading election data...

एथेलबाड़ी में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित

बिन्नागुड़ी : एथेलबाड़ी हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर तीन दिनों तक चला धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा द्वारा किया गया. इस कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिदिन भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भजन-कीर्तन सहित विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2019 1:40 AM

बिन्नागुड़ी : एथेलबाड़ी हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर तीन दिनों तक चला धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ. इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कलश यात्रा द्वारा किया गया. इस कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्रतिदिन भगवान हनुमान की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भजन-कीर्तन सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

जिसमें काफी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे. हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया. आयोजक कमेटी की ओर से बताया गया मूर्ति स्थापना में कार्यक्रम पंडित अखिलेश, मुकंदर गुरुजी भी उपस्थित रहे. इस अनुष्ठान में अनिल अग्रवाल, कृते अग्रवाल सहित जितेन्द्र, सुरेश समेत श्रद्धालुओं का भी काफी सहयोग रहा. आयोजकों ने बताया कि यहां पहले से ही हनुमान मंदिर था, लेकिन इस बार मंदिर में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version