शहर में अभियान, थाना के सामने नहीं है ध्यान

भक्तिनगर थाना के सामने सड़क पर खड़े किये जा रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त वाहन इससे लग रहा है जाम लोगों में आक्रोश सिलीगुड़ी : शहर में जाम की समस्या दूर करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विंग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन जगह की कमी के कारण भक्तिनगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2019 1:50 AM

भक्तिनगर थाना के सामने सड़क पर खड़े किये जा रहे हैं दुर्घटनाग्रस्त वाहन

इससे लग रहा है जाम लोगों में आक्रोश
सिलीगुड़ी : शहर में जाम की समस्या दूर करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के ट्रैफिक विंग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन जगह की कमी के कारण भक्तिनगर थाना के सामने सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रखा गया है. आरोप है कि इसकी वजह से वहां आये दिन जाम लग जाता है.
चेकपोस्ट इलाके को सिलीगुड़ी का कॉरिडोर माना गया है. पड़ोसी राज्य सिक्किम जाने के लिए लोग इसी रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. चेकपोस्ट के ऊपर से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरा है. शहर की चारों दिशाओं से सड़कें यहां आकर मिलती हैं. इस कारण हर वक्त यहां ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. सिलीगुड़ी की ट्रैफिक पुलिस गत एक सप्ताह से ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने मेंलगी है.फुटपाथ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. लेकिन भक्तिनगर थाना के सामने रास्ते पर खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने में स्थानीय प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version