जीआरडी स्थानांतरण के खिलाफ मंत्री से मिलेगा प्रतिनिधिमंडल

दार्जिलिंग: गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो (जीआरडी) दार्जिलिंग ने अन्य स्थानों में स्थानांतरण करने का कार्य नहीं किये जाने की मांग को लेकर गोरामुमो प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करने की योजना बनाया. शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 5:11 AM

दार्जिलिंग: गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो (जीआरडी) दार्जिलिंग ने अन्य स्थानों में स्थानांतरण करने का कार्य नहीं किये जाने की मांग को लेकर गोरामुमो प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात करने की योजना बनाया.

शहर के डॉ. जाकिर हुसैन रोड स्थित गोरामुमो के केंद्रीय कार्यालय में रविवार को गोरामुमो दार्जिलिंग ब्रांच कमिटी की बैठक आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में गोरामुमो केंद्रीय संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य अजय एडवर्ड विशेष रूप से मौजूद रहे. इसी तरह से अन्य केन्द्रीय नेतृत्वगणों में किशोर गुरूंग एमजी सुब्बा, सुदेश राई, मणिकला तमांग, बसुन्धरा प्रधान, मंजूला तमांग आदि उपस्थित थे.
दो घंटे तक चले बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोरामुमो के प्रचार-प्रसार सचिव संदीप लिम्बू ने बताया कि गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो (जीआरडी) दार्जिलिंग से अन्य स्थानों में स्थानांतरण करने का चर्चा हमलोग सुन रहे हैं. इसलिये इस संदर्भ में गोरामुमो केन्द्रीय संचालन समिति के वरिष्ठ सदस्य अजय एडवर्ड ने दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट के साथ सुबह बातचीत भी किया.
सांसद बिष्ट को एडवार्ड ने बातचीत के दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बातचीत के लिए समय देने का आह्वान भी किया. केन्द्र में जो बहुमत की सरकार है उसमें गोरामुमो भी गठबंधन है. इसलिए हमलोग किसी भी हाल में गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो को दार्जिलिंग से स्थानांतरण हो नहीं होने देगें. उन्होंने कहा कि जीआरडी दार्जिलिंग से स्थानांतरण होने की बात दार्जिलिंग की जनता ना सोचे. हमलोग जीआरडी को स्थानांतरण नहीं होने देंगे.
दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के लिये समय तय करेंगे. गोरामुमो का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाकर मुलाकात करेगा. इधर इस संदर्भ में गोर्खा रिक्रूटमेंट डिपो (जीआरडी) से सम्पर्क करने पर एक अधिकारिक सूत्र ने बताया कि हमलोगों ने इस तरह की अफवाह पिछले कुछ दिनों से सुना है. लेकिन अधिकारिक रूप से हमलोगों को ऐसी कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह गोर्खा रिक्रूटमेंट डिपो में सैनिक भर्ती होने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version