कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के विभिन्न चाय बागान इलाकों में एक बार फिर बच्चा चोर की अफवाह लौट आयी है. इलाके में हल्ला है कि कुछ अज्ञात लोग बच्चे चुराने के उद्देश्य से रात होते ही गांवों में प्रवेश कर रहे हैं. शनिवार रात कालचीनी प्रखंड के रायमाटांग चाय बागान इलाके में एक व्यक्ति इस अफवाह का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
Advertisement
कालचीनी: फिर फैली बच्चा चोर की अफवाह, एक की पिटाई
कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड के विभिन्न चाय बागान इलाकों में एक बार फिर बच्चा चोर की अफवाह लौट आयी है. इलाके में हल्ला है कि कुछ अज्ञात लोग बच्चे चुराने के उद्देश्य से रात होते ही गांवों में प्रवेश कर रहे हैं. शनिवार रात कालचीनी प्रखंड के रायमाटांग चाय बागान इलाके में […]
फिलहाल अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है.स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अमल सरकार नामक व्यक्ति अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के उत्तर हल्दीबाड़ी का निवासी है. शनिवार रात ट्रेन छूट जाने के कारण वह अपने दोस्त के घर रायमाटांग चाय बागान जा रहा था.
उसी दौरान रात के अंधेरे में स्थानीय लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. जानकारी मिलते घटनास्थल पर कालचीनी थाना पुलिस पहुंची और कुछ स्थानीय लोगों के सहयोग घायल व्यक्ति को उत्तर लताबाड़ी ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं पर उसका इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद कालचीनी थाना पुलिस की ओर से कालचीनी थाना क्षेत्र के विभिन्न चाय बागान इलाकों में माइकिंग करायी जा रही है कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. अगर कोई अज्ञात व्यक्ति दिखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें एवं कानून को अपने हाथ में नहीं लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement