हार्ट अटैक से भाजपा कार्यकर्ता की मौत

जलपाईगुड़ी : झूठे मामले के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को यह आरोप भाजपा के जिला नेतृत्व ने लगाया है. मृत भाजपा कर्मी का नाम मनमोहन दास (45) है. नेतृत्व का कहना है कि भाजपा-तृणमूल संघर्ष की एक घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2019 1:59 AM

जलपाईगुड़ी : झूठे मामले के आरोपी भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस द्वारा पीछा किये जाने के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी. मंगलवार को यह आरोप भाजपा के जिला नेतृत्व ने लगाया है. मृत भाजपा कर्मी का नाम मनमोहन दास (45) है. नेतृत्व का कहना है कि भाजपा-तृणमूल संघर्ष की एक घटना में मनमोहन दास आरोपी थे.

पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती थी जिससे वह भागे भागे फिर रहे थे. इसी दौरान पुलिस के पीछा करने के बाद मनमोहन सिंह की अचानक उनके चाय बागान में तबीयत बिगड़ गयी. परिवारवालों ने उन्हें तत्काल जलपाईगुड़ी के एक नर्सिंग होम में पहुंचाया जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. जब उन्हें वहां भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भाजपा नेता पलेन घोष का आरोप है कि मनमोहन दास की मृत्यु पुलिस की प्रताड़ना और झूठे मामले में उन्हें फंसाये जाने से हुई है. पुलिस तृणमूल नेताओं के इशारे पर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुनकर झूठे मामलों में फंसा रही है जिसका शिकार आज मनमोहन दास हो गये.

उल्लेखनीय है कि बुधवार को शव का जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण किया जायेगा. जानकारी अनुसार मनमोहन दास जलपाईगुड़ी के कुकुरजान इलाके के निवासी थे. इनका एक लघु चाय बागान भी है. हाल ही में इस इलाके में भाजपा-तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हुई थी. उसी को लेकर भाजपा के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजगंज थाना पुलिस ने झूठे मामले दर्ज किये.