दो दिनों के अंदर सात सौ बीघा जमीन डायना नदी में समायी
आंगराभाषा-1 ग्राम पंचायत में काफी क्षति कृषकों ने की बांध बनाने की मांग नागराकाटा : मंगलवार को पांच सौ बीघा तो बुधवार को दो सौ से अधिक बीघा जमीन नदी में समा गया. इससे कृषकों का भविष्य अंधकारमय दिखाई देने लगा है. सोमवार से हो रहे लगातार बारिश के कारण डायना नदी का कहर जारी […]
आंगराभाषा-1 ग्राम पंचायत में काफी क्षति
कृषकों ने की बांध बनाने की मांग
नागराकाटा : मंगलवार को पांच सौ बीघा तो बुधवार को दो सौ से अधिक बीघा जमीन नदी में समा गया. इससे कृषकों का भविष्य अंधकारमय दिखाई देने लगा है. सोमवार से हो रहे लगातार बारिश के कारण डायना नदी का कहर जारी है. बाढ़ के कारण नागराकाटा ब्लॉक स्थित आगंराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र में व्यापक क्षति पहुंचा है.
जिसका लेखा-जोखा प्रशासन के समक्ष अभी नहीं होने की जानकारी मिली है. आगराभाषा एक नंबर ग्राम पंचायत और दो नंबर ग्राम पंचायत में दो दिनों में कुल मिलाकर सात सौ बीघा जमीन नदी में समा चुका है. लगातार जमीन के नदी में समाने के बाद कृषक काफी चितिंत हैं.
स्थानीय कृषक सोमरा उरांव, आबदार अली, जुलफिकुर रहमान ने कहा कि हमारा पूरा जमीन नदी में चला गया. हमारे ऊपर आर्थिक संकट पैदा हो गया है. बार-बार प्रशासन से बाध निर्माण करने की मांग करने पर कुछ फायदा नहीं हुआ. पिछले वर्ष जमीन का कुछ हिस्सा बाढ़ की भेंट चढ़ गया था. बचा हुआ कुछ हिस्सा इस वर्ष चला गया. अब आनेवाले वर्ष में यहां जमीन का एक भी हिस्सा नहीं बचेगा.
प्रशासन को कृषकों की चिंता दूर करते हुए बांध का निर्माण कराना चाहिए. आगराभाषा एक नंबर ग्राम अंचल सभापति राजेन फुयेल ने कहा कि डायना नदी कहर इलाके में है.
आज यहां एक कृषक के नदी में डूबने से मौत हो गयी. यह दुखदायक घटना है. प्रशासन को कृषकों के बारे में सोचना चाहिए. यहां आज भी दो सौ बीघा जमीन नदी की कटाव में चला गया.