संसद सत्र के बाद दार्जिलिंग में धन्यवाद कार्यक्रम
भाजपा को चुनाव में जिताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया जायेगा दार्जिलिंग : जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी दार्जिलिंग की जनता का आभार प्रकट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह जानकारी भाजपा दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने दी. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग लोकसभा और विधानसभा उप-चूनाव में जनता […]
भाजपा को चुनाव में जिताने के लिए जनता का आभार प्रकट किया जायेगा
दार्जिलिंग : जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी दार्जिलिंग की जनता का आभार प्रकट करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह जानकारी भाजपा दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने दी. उन्होंने बताया कि दार्जिलिंग लोकसभा और विधानसभा उप-चूनाव में जनता ने भाजपा पर विश्वास करके उसके उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताया है.
इसके लिए पार्टी जनता की आभारी है. आगामी जुलाई के अंतिम सप्ताह में दार्जिलिंग के विभिन्न क्षेत्रों में आभार कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
श्री देवान ने कहा कि 26 जुलाई तक संसद का सत्र जारी रहेगा. इसके बाद सांसद राजू बिष्ट दार्जिलिंग आयेंगे. उसी दौरान आभार कार्यक्रम आयोजित होगा. एक सवाल के जवाब में मनोज देवान ने कहा कि दार्जिलिंग में विपक्ष नहीं है, यह बात लोकसभा चुनाव और विधानसभा उप-चुनाव में प्रमाणित हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ की हर समस्या से भाजपा वाकिफ है.
दार्जिलिंग नगरपालिका के संदर्भ में पूछे जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि दार्जिलिंग ही नहीं, बल्की पूरे बंगाल में गणतंत्र नहीं है. दार्जिलिंग नगरपालिका के जनता द्वारा निर्वाचित नगरपार्षदों को राज्य सरकार ने हटाकर जनतन्त्र का अपमान किया है. इस बारे में हमलोग कानूनविदों से बातचीत कर रहे हैं.