उच्च शिक्षा दिलाने में परिवार असमर्थ, मांगा सहयोग

कालियागंज का नटुआ डांगी निवासी है बप्पा राय उच्च माध्यमिक परीक्षा में मिले थे 423 अंक कालियगंज : कालियागंज ब्लॉक के नटुआ डांगी का मेधावी छात्र बप्पा राय ने जिंदगी की तमाम परेशानियों को दरकिनार कर उच्चमाध्यमिक में चौकाने वाला रिजल्ट किया. उसने 423 अंक प्राप्त किये. वह भविष्य में शिक्षक बनकर जरूरतमंद बच्चों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2019 1:28 AM

कालियागंज का नटुआ डांगी निवासी है बप्पा राय

उच्च माध्यमिक परीक्षा में मिले थे 423 अंक
कालियगंज : कालियागंज ब्लॉक के नटुआ डांगी का मेधावी छात्र बप्पा राय ने जिंदगी की तमाम परेशानियों को दरकिनार कर उच्चमाध्यमिक में चौकाने वाला रिजल्ट किया. उसने 423 अंक प्राप्त किये. वह भविष्य में शिक्षक बनकर जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करना चाहता है. लेकिन उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक तंगी उसकी सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आयी है.
बप्पा के पिता शिबु राय ईंट भट्ठा में श्रमिक का काम करते हैं. लेकिन ईटभट्टा में इस समय काम नहीं रहने के कारण उन्हें सिलीगुड़ी में मजदूरी के लिए आना पड़ा है. उसकी मां निती राय भी दिहाड़ी मजदूरी करती है. इसी में बप्पा व उसकी बहन की पढ़ाई का खर्च व परिवार का भरण-पोषण चलता है. अब बप्पा की उच्च शिक्षा के लिए पैसे कहां से जुटायें, यही पूरे परिवार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है.
आर्थिक संकट के कारण बप्पा की पढ़ाई रुक गयी है. अब पूरे परिवार ने समाज के सहृदय व्यक्तियों से बप्पा की पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए मदद की गुहार लगायी है. बप्पा के माध्यमिक परीक्षा के दौरान घर के बिजली का बिल सही समय पर नहीं चुका पाने के कारण बिजली विभाग ने घर का कनेक्शन काट दिया था. आज तक वे ना तो बिजली का बिल चुका पाये ना ही बिजली का कनेक्शन जुड़वा पाये. मजबूरन बप्पा को ढिबरी की रौशनी में अपनी पढ़ाई करनी पड़ती है.
बप्पा परिवार की मदद के लिए दूसरों की खेतों में काम के लिए भी जाता है. बप्पा की मां का कहना है कि आर्थिक तंगी के बीच एक बेटे व एक बेटी की पढ़ाई चलाने में वह अक्षम हैं. बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुची उन्हें इस मुकाम तक तो ले आया. लेकिन बेटे को आगे पढ़ाने पाने से उसने इंकार कर दिया है. इसके बदले वह बेटे को मजदूरी कर परिवार की मदद करने को कह रहीं हैं.
बप्पा की मां का कहना है कि अगर प्रशासन या कोई समाजसेवी मदद करे, तभी बप्पा की आगे की पढ़ाई संभव है. क्योंकि उच्चशिक्षा में जितना खर्च आता है, वह इसका जुगाड़ नहीं कर पायेगी.
उल्लेखनीय है कि कालियागंज ब्लॉक के दूरदराज के मुस्तफा नगर इलाके में नटुआ डांगी गांव स्थित है. कालियागंज से कुनोर जाने के रास्ते में एक उबड़-खाबड़ पतली सड़क से कुछ दूरी पर जाकर एक छोटी सी झोपड़ी में बप्पा रहता है.

Next Article

Exit mobile version