profilePicture

हाथी के हमले में युवक की मौत, एक जख्मी

जलपाईगुड़ी : रिहायशी इलाके में झुंड से बिछड़े एक हाथी के हमले में युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर गयेरकाटा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शनिवार देर रात यह घटना गयेरकाटा के हिंदूपाड़ा इलाके में हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 2:06 AM

जलपाईगुड़ी : रिहायशी इलाके में झुंड से बिछड़े एक हाथी के हमले में युवक की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर गयेरकाटा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. शनिवार देर रात यह घटना गयेरकाटा के हिंदूपाड़ा इलाके में हुई है. घटना से गुस्साए लोगों ने वन विभाग व पुलिस थाने में विरोध प्रदर्शन किया है. वन विभाग ने उचित मुआवजे का आश्वासन दिया है.

रात को हाथी के हमले की भनक लगते ही स्थानीय निवासी राजा छेत्री (24) भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन हाथी ने उसे मार डाला. इलाकावासियों के खदेड़ने से भागते हुए हाथी के हमले में दूसरा व्यक्ति उज्ज्वल मोहंत (40) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वर्तमान में वह जलपाईगुड़ी जिला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये.
लोगों ने वन विभाग एवं बानरहाट थाना पुलिस को घेरकर विरोध-प्रदर्शन शुरू किया. उत्तेजित जनता ने गयेरकाटा वन विभाग के मोराघाट रेंज ऑफिस में विरोध प्रदर्शन के बाद वन विभाग की चार गाड़ियां तोड़ दी. खबर पाकर घटनास्थल पर विशाल पुलिस बल व कमबैट फोर्स तैनात किया गया. रविवार सुबह से मोराघाट रेंज ऑफिस की सुरक्षा पर पुलिस बल तैनात है.
वन विभाग सूत्रों से पता चला है कि मोराघाट जंगल से निकलकर हाथी रिहायशी इलाके में दाखिल हुआ. वहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि दूसरा जख्मी है. लोगों ने मृतक के परिवार को वन विभाग के नियमानुसार मुआवजा व घायल के इलाज का खर्च उठाने की मांग की है.
वनाधिकारी मृदुल कुमान ने आश्वासन दिया है. स्थानीय निवासी अनिल लाकड़ा ने बताया कि वनकर्मी के देर से आने के कारण लोगों में नाराजगी है. गुस्सायी जनता ने वन विभाग की गाड़ी तोड़ी है.

Next Article

Exit mobile version