7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति में नहीं हुई कोई धांधली : विनय

कालिम्पोंग : जीटीए की ओर से हो रहा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो रहा है. इसमें किसी भी धांधली से इंकार करने की बात गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने की है. रविवार को कालिम्पोंग पहुंचे श्री तमांग ने पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जनता में भ्रम फैलाकर जीटीए […]

कालिम्पोंग : जीटीए की ओर से हो रहा शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से हो रहा है. इसमें किसी भी धांधली से इंकार करने की बात गोजमुमो अध्यक्ष विनय तमांग ने की है. रविवार को कालिम्पोंग पहुंचे श्री तमांग ने पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर जनता में भ्रम फैलाकर जीटीए को बदनाम कराने का प्रयास किया जा रहा है.

गीतडाब्लिंग हाईस्कूल की विनीता छेत्री के मुद्दे पुराना बताते हुए श्री तमांग ने कहा कि उच्च न्यायालय में मामला दर्ज करने के बाद निर्णय प्रधानाध्यापक के पक्ष में आने की बात कही.
विनीता छेत्री ने एक न्यूज पोर्टल के माध्यम से शिक्षक नियुक्ति को लेकर अपने पर अन्याय होने का खुलासा किया. इस सन्दर्भ में तमांग ने कहा कि विनीता छेत्री दूसरे स्कूल से डेपुटेशन शिक्षिका के रूप में गीतडाब्लिंग में आने एवं उच्च न्यायलय द्वारा प्रधानाध्यापक के पक्ष में निर्णय देने के कारण जीटीए द्वारा न्यायालय के निर्णय को मानकर चलने एवं इसमें कोई धांधली नहीं होने की बात कही.
वहीं गोजमुमो (विमल गुट) के प्रवक्ता बीपी बजगाई द्वारा जो शिक्षक नियुक्ति की सूची निकालकर वायरल किया गया था वो केवल प्रारम्भिक सूची थी. तमांग ने कहा कि उक्त सूची में न तो मेरा हस्ताक्षर था, न ही जीटीए मुख्य सचिव या फिर डीआई का.
तमांग के अनुसार 14 न्यू सेटअप स्कूल के लिए 59 लोगों का नाम जीटीए ने छोड़ दिया तो पहले से 12 छूटे शिक्षकों में से एकदम ज़रूरी के नाम गया है. उन्होंने कहा कि जो शिक्षक नियुक्त किया गया है उसमे कोई धांधली नहीं की गयी है, अगर है तो उसकी जानकारी देने की बात तमांग ने कही. जीटीए क्षेत्र में हाल तक 1187 शिक्षकों को नियुक्ति किया गया है जो एक पार्टी का नहीं बल्कि सभी पार्टी से रिश्ते रखते हैं. तमांग ने आरोप लगाने से पहले ठीक से छानबीन करने का आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें