सिलीगुड़ी : तकरीबन दो महीने पहले शहर के कई सामाजिक संस्थाओं को एकजुट कर ‘महानंदा बचाओ अभियान’ की रूपरेखा तैयार की गयी. इसके संरक्षक सह शिक्षक अरणांशु शर्मा ने रविवार को प्रभात खबर की इस मुहिम के साथ जुड़कर इसकी काफी तारीफ की. इस मुहिम में तकरीबन आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं से जुड़े युवा समाजसेवी व भारी संख्या में इलाकावासी भी शामिल हुए.
Advertisement
महानंदा की सफाई को लेकर एकजुट हुए शहरवासी
सिलीगुड़ी : तकरीबन दो महीने पहले शहर के कई सामाजिक संस्थाओं को एकजुट कर ‘महानंदा बचाओ अभियान’ की रूपरेखा तैयार की गयी. इसके संरक्षक सह शिक्षक अरणांशु शर्मा ने रविवार को प्रभात खबर की इस मुहिम के साथ जुड़कर इसकी काफी तारीफ की. इस मुहिम में तकरीबन आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं से जुड़े युवा समाजसेवी […]
सबों ने मिलकर नदी किनारे कचड़ों के ढेर को एक जगह इकट्ठा कर साफ-सफाई की. इसके साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया. इस मुहिम में खास बात यह रही कि इलाके की युवतियां व छोटे-छोटे बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.
नदी है तो हम हैं: अरणांशु शर्मा
इस मौके पर अरणांशु शर्मा ने कहा कि नदी है तो हम हैं. नदी बचे तो तभी हमारा अस्तित्व रहेगा. महानंदा सिलीगुड़ी की लाइफ लाइन भी है. महानंदा के साथ शहरवासियों का सिर्फ नदी तक का नाता नहीं है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक आस्था को लेकर भी लोगों को इससे गहरा जुड़ाव है.
अस्तित्व खोती जा रही महानंदा को बचाने के लिए खासतौर पर युवा वर्ग को आगे आना होगा और सबों को जागरूक करना होगा.गायत्री परिवार के युवा विंग से मौजूद पत्रकार राजेश शर्मा ने भी लोगों को नदी बचाने की पुरजोर पहल की. उन्होंने नदी किनारे गंदगी इकट्ठा न करने, खटाल की गंदगी कहीं और डंप करने, नदी की ओर जानेवाले नालों के गंदे पानी को बंद करने, नदी किनारे शौच न करने,कचड़ा न फेंकने और बालू-पत्थर का अवैध खनन पर रोक लगाने की सलाह दी.
प्रभात संकल्प : महानंदा बचाओ अभियान
प्रभात खबर निष्पक्ष खबरों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को भी पूरा करने में अपी अहम भूमिका निभाता है. प्रभात खबर सिलीगुड़ी अपने सामाजिक सरोकारों को लेकर सजग है. इन दिनों शहर में ‘प्रभात संकल्प’ ने ‘महानंदा बचाओ अभियान’ शुरू किया है.
रविवार को शहर की कई सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर वार्ड नंबर तीन के महानंदा नदी किनारे गुरुंगबस्ती छठ पूजा घाट पर इस मुहिम का आगाज किया गया. इस दौरान प्रभात खबर के साथ जुड़े कई वरिष्ठ समाजसेवियों ने इलाकेवासियों को नदी को बचाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने व जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया.
मुहिम से जुड़ीं सामाजिक संस्थाएं व उनके प्रतिनिधि
हेल्पिंग हेंड्स रिलीफ फाउंडेशन के अध्यक्ष अली अकबर, सचिव हरिओम साह, अनुप ठाकुर, आकाश गोस्वामी व अन्य. बॉयज फॉर युथ इंडिया के श्रवण गुप्ता, शिखा सिंह व अन्य. एक्स एनसीसी कैडेट वोलंटियर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन के रजत राय सरकार, दिपिका राय, जयानंद दास, माटी राय व अन्य. गुरुकुल टाइगर्स ग्रुप के सदस्य आकाश राय, राज कुमारी सिंह व अन्य.
गुरुकुल कोचिंग सेंटर से विकास राय, रोहित पासवान, राज सिंह, अर्जुन राय, देव राम, राहुल महंतो, गौरव सिंह व अन्य. इनके अलावा सामाजिक कार्यों से जुड़ी स्थानीय युवतियां अल्फा खातून, मीनू राय, निशा मंडल, पिंकी मंडल, बुलबुल यादव, बेचु यादव. वहीं युवाओं में विपिन राय, तापस राय, दिलीप खटीक व अन्य इलाकावासियों ने भी बड़ी संख्या में सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement