बस पड़ाव: कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

खोरीबारी : खोरीबारी बस पड़ाव के मुख्य प्रवेश की हालत जर्जर होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खोरीबारी बस पड़ाव से रोजाना सिलीगुड़ी के लिये काफी गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में प्रवेश द्वार समेत बस पड़ाव परिसर की हालत खस्ताहाल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 2:14 AM

खोरीबारी : खोरीबारी बस पड़ाव के मुख्य प्रवेश की हालत जर्जर होने के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. खोरीबारी बस पड़ाव से रोजाना सिलीगुड़ी के लिये काफी गाड़ियों का आवागमन होता है. ऐसे में प्रवेश द्वार समेत बस पड़ाव परिसर की हालत खस्ताहाल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही चालकों को भी गाड़ी चलाने में बहुत मुश्किल हो रही है. ज्ञात हो कि इस बस पड़ाव से आसपास के दर्जनों गांवों के निवासी सिलीगुड़ी या अन्यत्र कहीं जाने के लिये यात्रा करते हैं.

इस संबंध में यात्री नीरज कुमार, गणेश मुर्मू, राकेश राय व प्रदीप सिंह ने बताया कि खोरीबारी बस पड़ाव के प्रवेश द्वार से लेकर परिसर की हालत काफी जर्जर है. प्रवेश द्वार के पास जलजमाव हो जाता है. जिसके कारण आवागमन में भी बहुत परेशानी होती है.
प्रवेश द्वार में गड्ढा होने के कारण यहां जलजमाव हो जा है . इस संबंध में डीवाईएफआई नेता बिट्टू जायसवाल ने कहा की खोरीबारी बस पड़ाव की जर्जर हालत जर्जर प्रशासनिक विफलता को दर्शाता है. बस पड़ाव परिसर की हालत भी खराब है.
बरसात का जल जमा रहने से यात्रियों व बस चालकों को मुसीबत झेलनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि बस पड़ाव परिसर में अतिक्रमणरियों का कब्जा दिन पर दिन बढ़ जा रहा है. वहीं इस संबंध में खोरीबारी पंचायत समिति के सभापति बादल चंद्र सरकार ने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने के लिए पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version