मालदा : बाइक चोर के शक में एक युवक की सामूहिक पिटाई के बाद हुई मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध किया. शनिवार को घटना सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसको लेकर रविवार सुबह से रह रहकर बैष्णवनगर थाना स्टैंड के पास 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध किया गया. उनलोगों ने घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की है.
Advertisement
आक्रोशित लोगों ने किया पथावरोध
मालदा : बाइक चोर के शक में एक युवक की सामूहिक पिटाई के बाद हुई मौत पर हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध किया. शनिवार को घटना सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसको लेकर रविवार सुबह से रह रहकर बैष्णवनगर थाना स्टैंड के पास 34 […]
इधर घटना के बारे में पता चलते ही रविवार की सुबह सुजापुर के कांग्रेस विधायक ईशाखान चौधरी, पार्टी के जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम बैष्णवनगर इलाके पहुंचे. स्थानीय तृणमूल नेताओं ने भी मृतक के परिवार से मुलाकात की. रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन चलता रहा.
पुलिस व प्रशासन के आश्वासन से प्रदर्शन रद किया गया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत युवक का नाम सनाउल शेख (28) है. वह बैष्णवनगर थाना के चकसेहरदिपुर इलाके का निवासी था.
वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर था. परिवार में उसकी मां, पत्नी एवं एक छोटी बेटी है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि बैष्णवनगर स्टैंड के पास होटल के सामने से बीते शुक्रवार को एक बाइक चोरी हो गयी. इस चोरी की घटना का जिम्मेदार सनाउल शेख को मानते हुए स्थानीय लोगों ने चोर समझकर उसकी बेधड़क पिटाई कर दी.
उसके गुप्तांग पर चोट किया गया. लोहे के रॉड से हुई पिटाई से सिर व कान में गहरे जख्म बन गये. इसके बाद इस पिटाई की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. शनिवार को उसकी मौत हो गयी.
सोशल मीडिया में युवक के पिटाई की तस्वीरे वायरल होते ही चकसेहरदिपुर गांव के निवासी उत्तेजित हो गये. रविवार सुबह से उनलोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग का अवरोध कर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. मृत युवक की मां सुफिया बेवा ने कहा कि कुछ युवक उसके बेटे को घर से बुलाकर ले गये.
उनलोगों ने कहा था कि उसने बाइक चुराया है. इसके बाद उसे पीट पीटकर मार डाला. बेटे के हत्यारों की कड़ी सजा की मांग मां ने की है. अवरोधकारियों के सामने विधायक ईशाखान चौधरी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की. उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है.
स्थानीय तृणमूल नेता खलिलुद्दीन अहमद ने बताया कि अगर चोरी का शक था तो पुलिस या कानून इसका फैसला करता. लेकिन किसी की पीट पीटकर हत्या करना अपराध है. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाये. बैष्णवनगर थाना आईसी संजय विश्वास ने कहा कि फेसबुक देखकर घटना के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. छानबीन के लिए फिलहाल आरोपी का नाम नहीं बताया जा सकता है. घटना से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement