पांचुडांगा हत्याकांड में दो गिरफ्तार
आद्रा : पिछले गुरुवार को रघुनाथपुर थाने के आद्रा पांचूडांगा इलाके के एक घर के दो मंजिले से लक्ष्मी भाटकर (55) नामक महिला का शव पाया गया था एवं दूसरे कमरे में बड़ा बेटा दीपक भाटकर को घायल अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने दीपक की पत्नी […]
आद्रा : पिछले गुरुवार को रघुनाथपुर थाने के आद्रा पांचूडांगा इलाके के एक घर के दो मंजिले से लक्ष्मी भाटकर (55) नामक महिला का शव पाया गया था एवं दूसरे कमरे में बड़ा बेटा दीपक भाटकर को घायल अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. घटना की छानबीन करते हुए पुलिस ने दीपक की पत्नी विजेता भाटकर एवं उसके मित्र टिंकू दास को गिरफ्तार किया. रघुनाथपुर अदालत में पेश किये जाने के बाद आरोपियों को 14 दिन के लिये जेल हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि संपत्ति हथियाने के लोभ दीपक एवं टिंकू ने मिलकर लक्ष्मी की हत्या की है. घायल होने के कारण दीपक का इलाज रघुनाथपुर अनुमंडल स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस की निगरानी में चल रहा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीपक ने लक्ष्मी की हत्या के बाद अपना हाथ काट लिया था और उसकी पत्नी विजाता ने पुलिस को फोन कर बताया कि अपराधी सास का एवं पति को घायल कर भाग गये हैं, लेकिन मृतका के छोटा बेटा बंटी व पुत्री गुड़िया ने पूरी घटना को देखा था और उनलोगों ने पुलिस को इस विषय में विस्तृत जानकारी दी, जिससे घटना की सच्चई सब के सामने आ गयी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बंटी बतरा एवं गुड़िया बतरा को मनीपुर चाइल्ड होम में रखा है.