भाजपा, माकपा व कांग्रेस कर्मी तृणमूल में शामिल

आसनसोल : 21 जुलाई को शहीद दिवस पर कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील लिए शनिवार की संध्या गिरजा मोड़ में आयोजित सभा के दौरान काफी संख्या में भाजपा, माकपा व कांग्रेस कर्मी तृणमूल में शामिल हुए. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने इन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2014 5:23 AM

आसनसोल : 21 जुलाई को शहीद दिवस पर कोलकाता के धर्मतल्ला में आयोजित कार्यक्रम में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील लिए शनिवार की संध्या गिरजा मोड़ में आयोजित सभा के दौरान काफी संख्या में भाजपा, माकपा व कांग्रेस कर्मी तृणमूल में शामिल हुए. राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने इन्हें पार्टी का झंडा थमा कर पार्टी में स्वागत किया.

मौके पर पूर्व चेयरमैन जीतेंद्र तिवारी, पूर्व उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, पूर्व एमएमआइसी अनिमेष दास, पूर्व एमएमआइसी अभिजीत घटक, दयामय राय, मानस दास, प्रबोध राय, प्रबाल बोस, अल्पना बनर्जी आदि आदि मौजूद थे.

मंत्री श्री घटक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का झूठ जनता ने बहुत जल्द पकड़ लिया, जिसका नतीजा है कि अच्छे दिनों की लालच में भाजपा में शामिल हुए समर्थक तृणमूल में शामिल हो रहे हैं. माकपा व कांग्रेस कर्मी भी समझ चुके है कि तृणमूल ही राज्य का बेहतर विकास कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने एक के बाद एक कर जनता को ठगा और जनता को अच्छे दिनों के बजाये बुरे दिनों की सौगात दे दी. मंत्री श्री घटक ने अपने संबोधन में कहा कि 21 जुलाई को शहीद दिवस पर महकमा से भारी से भारी संख्या में समर्थक पहुंचे और इसे सफल बनाये.