जलपाईगुड़ी : दो ट्रक समेत 1 हजार 45 बैगों में लाखों रुपये की खाद जब्त

जलपाईगुड़ी : सरकारी नियमों की परवाह किये बिना जलपाईगुड़ी जिले में रासायनिक खाद चोरी छिपे बाहरी राज्यों में भेजा जा रहा है. जलपाईगुड़ी जिले के एनजेपी थाना अंतर्गत आमबाड़ी-फालाकाटा पुलिस आउटपोस्ट ने दो ट्रक यूरिया को जब्त करने के बाद मामले की जानकारी सामने आयी है. घटना को लेकर जिला कृषि विभाग बुधवार को जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 1:19 AM

जलपाईगुड़ी : सरकारी नियमों की परवाह किये बिना जलपाईगुड़ी जिले में रासायनिक खाद चोरी छिपे बाहरी राज्यों में भेजा जा रहा है. जलपाईगुड़ी जिले के एनजेपी थाना अंतर्गत आमबाड़ी-फालाकाटा पुलिस आउटपोस्ट ने दो ट्रक यूरिया को जब्त करने के बाद मामले की जानकारी सामने आयी है. घटना को लेकर जिला कृषि विभाग बुधवार को जिला प्रशासन के पास पहुंचा.

बीते 28 जून को आमबाड़ी-फालाकाटा आउटपोस्ट ने दो ट्रकों को जब्त किया. हालांकि इन ट्रकों के चालक फरार हो गये. इन ट्रकों से लगभग 1 हजार 45 बैगों में भरा यूरिया बरामद हुआ. हर बैक में 45 किलो यूरिया है. इनकी कीमत 3 लाख रुपए आंकी गयी है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कृषि विभाग को चिट्ठी भेजी है.
कृषि विभाग के अधिकारी अशोक कुमार मोहंत ने बताया कि पुलिस के पास से उन्हें तमाम कागजात मिल गये है. प्रशासन के निर्देश से संबंधित कानून के तहत दोनों यूरिया लदे ट्रकों को हिरासत में लिया जा रहा है. लेकिन नामी कंपनी का खाद कैसे जिले से बाहर तस्करी किया जा रहा था इसकी खोज की जायेगी. इस मामले से जुड़े अन्य लोगों व जिला में खाद की कमी है या नहीं इसपर भी छानबीन की जायेगी.
जिला फूड सिक्योरिटी अधिकारी प्रियनाथ दास ने कहा कि हाल हीं में खाद कंपनी के डिस्ट्रब्यूटरों को बुलाकर जिले के खाद जिले में इस्तेमाल करने पर जोर डाला जायेगा. पुलिस ने बताया कि ट्रक असम की ओर जाने की योजना थी. जब्त किये गये खाद समेत ट्रक दोनों को आमबाड़ी-फालाकाटा पुलिस आउटपोस्ट पर रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version