एई से स्टांप पेपर पर लिया कट मनी लौटाने का वादा
मेखलीगंज : मेखलीगांज नगरपालिका के एसिस्टेंट इंजीनियर (एई) विष्णु अधिकारी के खिलाफ कटमनी लेने के आरोप में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद विष्णु अधिकारी ने 100 रुपए मूल्य के स्टांप पेपर पर 12 जुलाई तक रुपए वापस करने की बात लिखकर दिया. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इसी मुद्दे पर इलाके में तृणमूल […]
मेखलीगंज : मेखलीगांज नगरपालिका के एसिस्टेंट इंजीनियर (एई) विष्णु अधिकारी के खिलाफ कटमनी लेने के आरोप में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद विष्णु अधिकारी ने 100 रुपए मूल्य के स्टांप पेपर पर 12 जुलाई तक रुपए वापस करने की बात लिखकर दिया.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को इसी मुद्दे पर इलाके में तृणमूल भाजपा संघर्ष में 9 लोग जख्मी हुए. घटना में पुलिस ने हवाई फायरिंग किये थे. उसी को लेकर बुधवार को लोगों ने विष्णु अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से लिए गये रुपए वापस देने के स्टांप पेपर पर लिखकर सौंपा.