कूचबिहार : कट मनी की मांग को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, चार घायल

कूचबिहार : माथाभांगा में कटमनी वापस करने को लेकर पंचायत प्रधान के घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों मे झड़प हो गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घटना माथाभांगा-1 प्रखंड के हाजराहाट ग्राम पंचायत प्रधान रूम्पा बर्मन के घर के सामने घटी. इसमें दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे पर आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 1:36 AM

कूचबिहार : माथाभांगा में कटमनी वापस करने को लेकर पंचायत प्रधान के घर के सामने विरोध-प्रदर्शन किया गया. घटना को लेकर दोनों पक्षों मे झड़प हो गयी, जिसमें चार लोग घायल हो गये. घटना माथाभांगा-1 प्रखंड के हाजराहाट ग्राम पंचायत प्रधान रूम्पा बर्मन के घर के सामने घटी.

इसमें दोनों पक्ष द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगया गया है. साथ ही गोली चलाने का भी आरोप है. घटना की खबर पाकर माथाभांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं पंचायत प्रधान रूम्पा बर्मन ने तृणमूल से जीतने के बावजूद वर्तमान में भाजपा में शामिल होने का दावा किया है.
मिली जानकारी के अनुसार माथाभांगा दहीभांगी बालासी इलाके के स्थानीय लोगों ने कटमनी का पैसा वापस मांगने को लेकर हाजराहाट ग्राम पंचायत की प्रधान रूम्पा बर्मन के घर के सामने प्रदर्शन किया. आरोप है कि उस दौरान प्रधान के लोगों ने आन्दोलनकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायल दीपक तालुकदार, गौतम तालुकदार ने आरोप लगाया है कि रूम्पा बर्मन ने कटमनी आमलोगों से लिया है.
यह कटमनी मांगने पर प्रधान के लोगों ने हमला कर दिया. वहीं प्रधान रूम्बा बर्मन ने कहा कि उनके द्वारा लगाये गये आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा कि अचानक मेरे घर पर हमला कर दिया गया. यहां तक कि गोली चलायी गयी है. बाद में पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को स्वभाविक किया. माथाभांगा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संघर्ष की घटना घटी थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version