रैक अनलोडिंग को लेकर झड़प में 12 श्रमिक जख्मी
भाजपा व तृणमूल समर्थित यूनियनों के बीच वर्चस्व को लेकर आगजनी के बाद पुलिस तैनात पांच श्रमिकों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती धूपगुड़ी : स्टेशन परिसर में सीमेंट लदी रैक की अनलोडिंग को लेकर धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन में भाजपा और तृणमूल समर्थित श्रमिक यूनियनों के बीच झड़प हो गयी. गुरुवार को […]
भाजपा व तृणमूल समर्थित यूनियनों के बीच वर्चस्व को लेकर आगजनी के बाद पुलिस तैनात
पांच श्रमिकों को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
धूपगुड़ी : स्टेशन परिसर में सीमेंट लदी रैक की अनलोडिंग को लेकर धूपगुड़ी रेलवे स्टेशन में भाजपा और तृणमूल समर्थित श्रमिक यूनियनों के बीच झड़प हो गयी. गुरुवार को हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के 12 श्रमिक जख्मी हुए हैं. उनमें से पांच श्रमिकों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती किया गया है.
घटना को लेकर स्टेशन परिसर में दिन भर तनाव रहा. जानकारी मिलने पर धूपगुड़ी थाना पुलिस के अलावा जलपाईगुड़ी के एएसपी ग्रामीण डेंडुप शेरपा, डीएसपी मनोरंजन घोष के नेतृत्व में रैफ के जवान पहुंचे. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाजपा समर्थकों ने हमला कर मजिबर रहमान नामक तृणमूल कार्यकर्ता के घर में आग लगा दी.
सूचना मिलने पर धूपगुड़ी से एक दमकल ने पहुंचकर आग को नियंत्रित किया. जख्मी श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, रेलवे की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी भी उतर गयी. जिन पांच श्रमिकों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती किया गया है उनके नाम हैं, साहाबुल आलम, आजिजिल हक, आमिरुल हक, जाइमुल होसेन और रबिउल आलम.
वहीं, आईएनटीटीयूसी के नेता स्वपन दास ने बताया कि सीटू के नेतृत्व में स्थायी 70 श्रमिक काम करते थे. जब आलू के रैक की अनलोडिंग होती थी तो स्थायी श्रमिक दूसरी जगहों से और 70 श्रमिकों को लाकर काम कराते थे. लेकिन वे अस्थायी श्रमिकों को वाजिब मजदूरी नहीं देते थे. उसके बाद आईएनटीटीयूसी ने स्थायी और अस्थायी श्रमिकों के लिये समान मजदूरी दिलाने की व्यवस्था की. उसकी जगह भाजपा की यूनियन अव्यवस्था फैला रही है.