profilePicture

10 जुलाई को आंदोलन करेंगे ट्रक मालिक

मालबाजार : अपनी दीर्घ-लंबित मांगों को लेकर मालवाही ट्रकों के मालिक आंदोलन की राह पर जा रहे हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बेंगॉल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा उनकी न्यायोचित मांगों की उपेक्षा के खिलाफ यह निर्णय लिया है. इसके तहत आगामी 10 जुलाई की दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2019 1:33 AM

मालबाजार : अपनी दीर्घ-लंबित मांगों को लेकर मालवाही ट्रकों के मालिक आंदोलन की राह पर जा रहे हैं. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बेंगॉल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार द्वारा उनकी न्यायोचित मांगों की उपेक्षा के खिलाफ यह निर्णय लिया है. इसके तहत आगामी 10 जुलाई की दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक प्रदेश के सभी 23 जिलों में पथावरोध करेंगे ट्रक मालिक.

शुक्रवार को माल ब्लॉक अंतर्गत उदलाबाड़ी ग्राम पंचायत के सभागार में संगठन के जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार और दार्जिलिंग जिलों के प्रतिनिधियों ने जरूरी बैठक कर यह निर्णय लिया है. बैठक के आखिर में संगठन के राज्य सचिव सुभाष बसु ने आंदोलन की घोषणा की. सुभाष बसु ने बताया कि 23 जुलाई को हम लोग अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल से भेंट करेंगे. संगठन के संयुक्त सचिव सजल घोष ने बताया कि राज्य में फिलवक्त सात लाख ट्रक माल परिवहन का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version