टोटो चालक की तृणमूल कार्यकर्ताओं ने की पिटाई
रायगंज : भाजपा द्वारा आयोजित इस प्रतिवाद रैली में शामिल होने के आरोप पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक टोटो चालक की बेधड़क पिटाई की है. रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे यह घटना रायगंज नगरपालिका बस स्टैंड इलाके में हुई है. रायगंज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है. मामले को […]
रायगंज : भाजपा द्वारा आयोजित इस प्रतिवाद रैली में शामिल होने के आरोप पर तृणमूल कार्यकर्ताओं ने एक टोटो चालक की बेधड़क पिटाई की है. रविवार दोपहर लगभग ढाई बजे यह घटना रायगंज नगरपालिका बस स्टैंड इलाके में हुई है. रायगंज अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गयी है. मामले को लेकर पीड़ित टोटो चालक ने रायगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. रायगंज थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
टोटो बंद करने के सरकारी फरमान के खिलाफ रायगंज में भाजपा समर्थित टोटो चालक संगठन ने प्रतिवाद रैली निकाली. इस रैली के अंत में टोटो चालक विप्लव रजक नगरपालिका बस स्टैंड में आकर टोटो में सवारी बिठाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उसका रास्ता रोक दिया.
आरोप है कि वह भाजपा की रैली में शामिल क्यों हुआ, इसे लेकर उसकी बेधड़क पिटाई की गयी. खबर पाकर भाजपा संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने जख्मी टोटो चालक को रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.