Advertisement
बीएसएफ की गोली से घुसपैठिये की मौत
मृत युवक पर भारतीय सीमा में घुस कर मवेशी चोरी व लूटपाट का आरोप मालदा : मालदा जिले में भारत- बांग्लादेश सीमांत पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोली से एक बांग्लादेशी घुसपैठिये की मौत हो गयी. घटना के बाद बीएसएफ की ओर से शव को सीमावर्ती इलाके से बरामद कर लिया गया […]
मृत युवक पर भारतीय सीमा में घुस कर मवेशी चोरी व लूटपाट का आरोप
मालदा : मालदा जिले में भारत- बांग्लादेश सीमांत पर तैनात भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोली से एक बांग्लादेशी घुसपैठिये की मौत हो गयी. घटना के बाद बीएसएफ की ओर से शव को सीमावर्ती इलाके से बरामद कर लिया गया है. सोमवार को यह घटना वैष्णवनगर थाना के बाखराबाद इलाके में हुई है. बीएसएफ ने घुसपैठिये के शव को वैष्णवनगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है. पुलिस की ओर से प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव बांग्लादेश को सौंपा जायेगा.
मालदा पुलिस व बीएसएफ सूत्रों से पता चला है कि मृत घुसपैठिया बांग्लादेश का निवासी था. उसका नाम व परिचय अभी पता नहीं चल पाया है. तड़के सुकदेवपुर सीमांत इलाके में बीएसएफ के 24 नंबर बटालियन के जवानों ने कुछ घुसपैठियों को अवैध रूप से कंटीली बाड़ लांघ कर इसपार प्रवेश करते देखा. उस समय ड्यूटी पर तैनात जवानों ने उन्हें चेतावनी दी. आरोप है कि घुसपैठियों ने जवानों पर गोली चलायी. जवाबी कार्रवाई में जवानों द्वारा चलायी गोली में एक बांग्लादेशी घुसपैठिये की मौत हो गयी. शव के पास से एक धारदार हथियार भी जवानों ने बरामद किया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृत युवक की उम्र 20-22 साल है. उसका परिचय जानने की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि बांग्लादेशी बदमाशों का एक दल चोरी-छिपे भारतीय सीमांत इलाके में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था. ये लोग भारत में गाय चोरी व लूटपाट के लिए प्रवेश करते हैं. बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में एक घुसपैठिये की मौत हो गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement