सिलीगुड़ी में नारायणा स्कूल की तीसरी मंजिल से गिरे दो छात्र, एक की मौत, दूसरा गंभीर

स्लाइडर खिड़की से नीचे गिरने से हुआ हादसा दुर्घटनाग्रस्त दोनों छात्र बिहार के पूर्णिया के रहनेवाले हॉस्टल में रह कर स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ते थे सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलबाड़ी स्थित नारायणा स्कूल में सोमवार को दोपहर बाद तीसरी मंजिल से दो छात्र नीचे गिर गये. इनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 2:11 AM
स्लाइडर खिड़की से नीचे गिरने से हुआ हादसा

दुर्घटनाग्रस्त दोनों छात्र बिहार के पूर्णिया के रहनेवाले

हॉस्टल में रह कर स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ते थे
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के न्यू जलपाईगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत फूलबाड़ी स्थित नारायणा स्कूल में सोमवार को दोपहर बाद तीसरी मंजिल से दो छात्र नीचे गिर गये. इनमें से एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि दूसरे छात्र का गंभीर रूप से घायल अवस्था में पास के एक गैर-सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना होते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. नीचे गिरे दोनों छात्रों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्र की पहचान ऋषभ आर्या (15) और चिकित्साधीन छात्र की पहचान ऋत्विक कुमार सिंह (15) के रूप में हुई है. शहर के जाने-माने प्राइवेट स्कूल, नारायणा स्कूल में नौवीं कक्षा के इन छात्रों का घर बिहार के पूर्णिया जिले में है. दोनों इस स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ते थे. मृत छात्र ऋषभ आर्या के पिता अरुण कुमार पूर्णिया कोर्ट में अधिवक्ता हैं, जबकि ऋत्विक के पिता गोपाल कुमार सिलीगुड़ी में सीआरपीएफ में कार्यरत हैं.
पुलिस व स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र तीसरी मंजिल पर लंच टाइम में गये थे. भाग-दौड़ करके वे आपस में खेल रहे थे. उस दौरान स्लाइडर ग्लास वाली खिड़की खुली हुई थी. भागने के क्रम में खिड़की से ऋषभ आर्या नीचे गिरने लगा. उसे गिरता देख ऋत्विक कुमार सिंह ने उसे पकड़ना चाहा तो वह भी नीचे गिर गया. एनजेपी थाना प्रभारी अनिर्वान भट्टाचार्य ने बताया कि मृत छात्र के शव को पोस्टर्माटम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामला दर्ज करके पूरे मामले की तहकीकात में जुट गयी है. दोनों छात्रों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version