अनियंत्रित बस तालाब में गिरी, 35 घायल

लगभग सभी यात्री हुए चोटिल, कई यात्रियों की हालत गंभीर स्थानीय लोगों व दमकलकर्मियों ने किया राहत व वचाव कार्य हल्दीबाड़ी/जलपाईगुड़ी : एक अनियंत्रित यात्री मिनी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ी जिससे उसमें सवार 35 यात्री घायल हो गये. उनमें से कई की हालत गंभीर बतायी गयी है. घायलों को तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 2:07 AM

लगभग सभी यात्री हुए चोटिल, कई यात्रियों की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों व दमकलकर्मियों ने किया राहत व वचाव कार्य
हल्दीबाड़ी/जलपाईगुड़ी : एक अनियंत्रित यात्री मिनी बस सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़ी जिससे उसमें सवार 35 यात्री घायल हो गये. उनमें से कई की हालत गंभीर बतायी गयी है. घायलों को तत्काल जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को यह दुर्घटना जलपाईगुड़ी-हल्दीबाड़ी रूट पर आड़ाईटाकी और विश्वासपाड़ा संलग्न भाटाखाना इलाके में हुई है.
जानकारी अनुसार बस हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी की ओर आ रही थी. उसी समय यह दुर्घटना हुई. स्थानीय निवासी दिलीप राय और विनय राय ने बताया कि आज सुबह हल्दीबाड़ी से जलपाईगुड़ी आने के क्रम में भाटाखाना इलाके में मिनी बस गड्ढे में उलट गयी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की. घटना को लेकर कुछ समय तक वाहनों की यातायात प्रभावित रही.
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क बिल्कुल बदहाल है. हल्की बारिश से इलाके में पानी भर जाता है. बस पर क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने के कारण दुर्घटना हुई है. दुर्घटना के लिए इलाके की जर्जर सड़क को ही जिम्मेदार ठहराया गया है. स्थानीय लोगों ने राहत व वचाव कार्य में हाथ लगाया. बाद में दमकल की गाड़ी पहुंचकर बस को तालाब से निकाला. घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया. कई यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है.
इलाकेवासियों ने सड़क मरम्मत कराने व ओवरलोड को बंद करने की मांग प्रशासन से की है. इलाके के प्रधान व पंचायत सदस्य ने इलाके के विकास पर कुछ भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया. इलाके के नवनिर्वाचित भाजपा सांसद डॉ. जयंत राय ने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिली है. साथ ही उन्होंने जख्मियों के इलाज की सुव्यवस्था कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि बसों में अतिरिक्त सवारी चढ़ाने के खिलाफ प्रशासन से कार्यवाही करने की अपील करेंगे.

Next Article

Exit mobile version