खतरा : बालासन, फुलेश्वरी, पंचनई और साहु नदी का भी जलस्तर बढ़ा
Advertisement
बारिश से शहर पानी-पानी, उफनाई महानंदा
खतरा : बालासन, फुलेश्वरी, पंचनई और साहु नदी का भी जलस्तर बढ़ा सिलीगुड़ी : पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी शहर भी पानी-पानी हो चुका है. शहर की लाइफलाइन महानंदा नदी समेत बालासन, फुलेश्वरी और पंचनई और साहु नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. इसके […]
सिलीगुड़ी : पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण पूरे उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी शहर भी पानी-पानी हो चुका है. शहर की लाइफलाइन महानंदा नदी समेत बालासन, फुलेश्वरी और पंचनई और साहु नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. इसके अलावा शहर के कई इलाकों में भारी जलजमाव होने से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
वहीं शहर संलग्न पहाड़ी इलाकों में कई जगह भूस्खलन होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली, वहीं लोगों का जन-जीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है. ज्योतिनगर, खालपाड़ा, दांगीपाड़ा, प्रकाश नगर समेत कई इलाकों में घंटों तक बिजली कटी रही.
उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार को पूरे दार्जिलिंग जिले समेत सिलीगुड़ी में औसतन बारिश 23 एमएम हुई. लगातार बारिश की वजह से तापमान भी लुढ़क गया. अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस मापा गया. आर्द्रता 97 प्रतिशत रही और हवाएं आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक मूसलाधार बारिश की आशंका व्यक्त की गयी है.
गुरुवार को भी बारिश होगी, जो तेज हवाओं के साथ 21 एमएम रहने की संभावना है. हवा 10 किमी प्रति घंटा की तफ्तार से चलने की आशंका जतायी जा रही है. तापमान का पारा तीन डिग्री बढ़कर 31 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों की माने तो गुरुवार को दिन में कभी-कभी सूर्य देवता के भी दर्शन हो सकते हैं. लेकिन लुका-छिपी का खेल दिन भर चल सकता है.
वहीं, शुक्रवार को बारिश 114 एमएम होने की संभावना है. दिनभर तेज बारिश होने की वजह से वारा तीन डिग्री लुढ़क सकती है. दूसरी ओर लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सिलीगुड़ी होकर बहनेवाली पहाड़ी नदियां महानंदा, तीस्ता, बालासन आदि का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. सभी नदियां काफी उफान पर है.
सिलीगुड़ी महकमा परिषद और सिलीगुड़ी नगर निगम भी इस मौसम का सामना करने के लिए कमर कस चुका है. निगम और महकमा परिषद के अधिकारियों ने नदी किनारे और निचले स्तर पर रहनेवालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. हर परिस्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement