बराकर रूट से पाटलीपुत्र एक्सप्रेस के चलने से खुशी
बराकर : धनबाद-कतरास रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद हटिया-पटना पाटलीपुत्र ट्रेन का परिचालन पुराने रूट से होने लगा है. यह ट्रेन इस समय बराकर तथा कुल्टी स्टेशनों से होकर गुजरती है. इसके पहले यह आद्रा, आसनसोल होकर चल रही थी. इस रूट से ट्रेन परिचालन से बराकर तथा आसपास के इलाकों […]
बराकर : धनबाद-कतरास रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद हटिया-पटना पाटलीपुत्र ट्रेन का परिचालन पुराने रूट से होने लगा है. यह ट्रेन इस समय बराकर तथा कुल्टी स्टेशनों से होकर गुजरती है.
इसके पहले यह आद्रा, आसनसोल होकर चल रही थी. इस रूट से ट्रेन परिचालन से बराकर तथा आसपास के इलाकों के निवासियों में काफी खुशी है. बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने इसके लिए रेल मंत्री को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने 30 जनवरी को इसके लिए स्थानीय सांसद बाबुल सुप्रियो को पत्र लिखा था.