आंधी व बारिश से लगभग 800 मकान हुए क्षतिग्रस्त

कूचबिहार : कूचबिहार में बीते रात तेज आंधी पानी में लगभग 800 मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. इनमें 100 मकान बिल्कुल ध्वस्त हो गया है. जिले में सबसे ज्यादा नुकसान मेखलिगंज एवं माथाभांगा 1 नंबर ब्लॉक में हुआ है. इन दो ब्लॉक में माथाभांगा के केदारहाट ग्राम पंचायत एवं गोपालपुल ग्राम पंचायत को लेकर 200 मकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2019 2:02 AM

कूचबिहार : कूचबिहार में बीते रात तेज आंधी पानी में लगभग 800 मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. इनमें 100 मकान बिल्कुल ध्वस्त हो गया है. जिले में सबसे ज्यादा नुकसान मेखलिगंज एवं माथाभांगा 1 नंबर ब्लॉक में हुआ है. इन दो ब्लॉक में माथाभांगा के केदारहाट ग्राम पंचायत एवं गोपालपुल ग्राम पंचायत को लेकर 200 मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. इन दो इलाको में दो महिला जख्मी हुई है. इन्हें माथाभांगा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

दूसरी ओर मेखलीगंज ब्लॉक के कुचलिबाड़ी ग्राम पंचायत, निजतरफ ग्राम पंचायत एवं उचलपुकुरी ग्राम पंचायत इलाके के 500 मकान क्षतिग्रस्त हुये हैं.
इनमें उचलपुकुरी ग्राम पंचायत इलाके में 168, धुलिया बलदियाहांटी गांव में लगभग 30 मकान पूरी तरह से धस्त हो गये है. मेखलीगंज में पांच लोग जख्मी हुये हैं. माथाभांगा ब्लॉक प्रशासन की ओर से बीडीओ संबल झा ने क्षतिग्रस्त इलाकों का मुआयना किया. इलाके में विशेष टीम भेजा गया है.
मेखलीगंज ब्लॉक प्रशासन ने भी क्षतिग्रस्त इलाकों का मुआयना किया गया है. मेखलीगंज के विधायक अर्घ राय प्रधान ने बताया कि तुफान में क्षतिग्रस्तों के साथ है. उन्हें हर प्रकार से सहयोग किया जायेगा. राहत व बचाव कार्य के लिए ब्लॉक प्रशासन कार्यालय में बैठक की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version