मालदा में खुला साइबर क्राइम थाना

मालदा : शुक्रवार को मालदा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का शुभारंभ किया गया. शहर के नेताजी सुभाष रोड इलाके में महिला थाने के समीप वाले भवन में मालदा रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार सरकार ने साइबर क्राइम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित रहे डीआईजी के अलावा एसपी आलोक राजोरिया, एएसपी अरिंदम सरकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 1:06 AM

मालदा : शुक्रवार को मालदा में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का शुभारंभ किया गया. शहर के नेताजी सुभाष रोड इलाके में महिला थाने के समीप वाले भवन में मालदा रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार सरकार ने साइबर क्राइम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित रहे डीआईजी के अलावा एसपी आलोक राजोरिया, एएसपी अरिंदम सरकार, दीपक सरकार, डीएसपी विपुल मजुमदार, डीएसपी ट्रैफिक शुभतोष सरकार व थाना के विभिन्न अधिकारी.

जिला पुलिस सूत्र ने बताया कि विभिन्न तरह के साइबर मामलों की जांच के लिये बहुत दिनों से साइबर क्राइम थाना की जरूरत महसूस की जा रही थी. आज वह सपना साकार हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य के प्रत्येक जिले में साइबर क्राइम थाना खोला जा रहा है. इस थाने से साइबर क्राइम के मामलों की जांच में सुविधा होगी.

जिला पुलिस सूत्र ने बताया कि साइबर क्राइम के बहुत से मामले आते रहते हैं जिससे ऐसे थाने की जरूरत महसूस की जा रही थी. पुलिस सूत्र ने बताया कि सोशल मीडिया में तरह तरह की शिकायतें आते रहती हैं. यह थाना उन शिकायतों की जांच में मदद करेगा.

मालदा रेंज के डीआईजी सुजीत कुमार सरकार ने बताया कि मालदा में औपचारिक तौर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि थाना पुलिस ऐसे मामलों की जांच करेगा. फिलहाल इस थाने में एक इंसपेक्टर के नेतृत्व में थाने का काम होगा.

Next Article

Exit mobile version