एसएसबी के कारगिल विजय दिवस सप्ताह का आगाज

सिलीगुड़ी : भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल करने के बाद हर साल 3 से 26 जुलाई तक कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी फ्रंटियर ने भी शनिवार से कारगिल विजय दिवस सप्ताह का आगाज किया. अगले 27 जुलाई को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2019 12:33 AM

सिलीगुड़ी : भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध में जीत हासिल करने के बाद हर साल 3 से 26 जुलाई तक कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इसी क्रम में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सिलीगुड़ी फ्रंटियर ने भी शनिवार से कारगिल विजय दिवस सप्ताह का आगाज किया. अगले 27 जुलाई को कारगिल में शहीद हुए जवानों की याद में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन होगा.

एसएसबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सिलीगुड़ी शहर से सटे रानीडांगा स्थित मदनजोत जूनियर बेसिक स्कूल में विजय दिवस सप्ताह का आगाज किया गया. सर्वप्रथम कारगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेलकूद व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. एसएसबी की ब्रास व पाइप बैंड के प्रदर्शन के साथ एसएसबी 41 बटालियन के के-9 स्कॉयड द्वारा डॉग शो किया गया. जबकि रविवार को सिलीगुड़ी के निकट माटीगाड़ा स्थित एक शॉपिंग मॉल में एसएसबी की ओर से जैज और पाइप बैंड का प्रदर्शन किया जायेगा.
साथ ही गलगलिया बाजार में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जायेगा. 23 जुलाई को गलगलिया स्थित यूएमएस विद्यालय में खेलकूद, नृत्य, संगीत, ड्रामा के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं छात्र-छात्राओं को कारगिल पर आधारित फिल्म भी दिखायी जायेगी. 24 जुलाई को चुर्ली हाई स्कूल में बैंड व डॉग शो, 25 जुलाई को रामधनजोत में सफाई अभियान चलाया जायेगा. 26 जुलाई को रानीडांगा स्थित एसएसबी के सिलीगुड़ी फ्रंटियर मुख्यालय में शहीदों के सम्मान में कई कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version