हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजउठे शिवालय
Advertisement
सावन की पहली सोमवारी पर शहर के मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजउठे शिवालय फूल-बेलपत्र, दूध व जल से भोलेनाथ काकिया गया अभिषेक सिलीगुड़ी : सावन की पहली सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. हर कोई हाथों में फूल-बेलपत्र, दूध व जल से भोलेनाथ का अभिषेक करने में व्यस्त दिखा. रविवार मध्यरात्रि से ही कई […]
फूल-बेलपत्र, दूध व जल से भोलेनाथ काकिया गया अभिषेक
सिलीगुड़ी : सावन की पहली सोमवारी पर शहर के विभिन्न शिवालयों-मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. हर कोई हाथों में फूल-बेलपत्र, दूध व जल से भोलेनाथ का अभिषेक करने में व्यस्त दिखा. रविवार मध्यरात्रि से ही कई शिवमंदिरों में पूजा-अर्चना और जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया था. पहली सोमवारी को लेकर शहर के शिवालयों व अन्य मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. कई शिवालयों में शिवलिंग का भव्य श्रृंगार भी किया गया था.
सिलीगुड़ी से सटे माटीगाड़ा चांदमुनी स्थित बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती का बहुत प्राचीन मंदिर है. शहर के अलावे दूरदराज से भी भक्त यहां बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने व जल अर्पण करने के लिए आते हैं. सावन की पहले सोमवारी पर यहां महिला-पुरुष भक्तों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ था. इस दौरान भक्तों द्वारा बोल बम व हर हर महादेव के नारे से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा. दूसरी ओर गुरुंग बस्ती स्थित सत्यम शिवम सुंदरम शिव मंदिर में भक्तों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाये.
सुबह से ही भारी संख्या में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ज्ञात हो कि हाल ही में सत्यम शिवम सुंदरम शिव मंदिर का निर्माण सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर किया गया है. मंदिर कमेटी के संयोजक गणेश त्रिपाठी ने बताया कि सुबह के 5 बजे से ही श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए जुट गये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार को मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.
वहीं खालपाड़ा विद्यासागर रोड स्थित राम जानकी मंदिर में भी भक्तों का जमावड़ा लगा रहा. यहां भी शिव भक्त पूरे श्रद्धा भाव के साथ अपने आराध्य पर जल अर्पण करते दिखे. खासकर कुंवारी कन्याओं को भी शिवलिंग पर जल, दूध व फूल-बेलपत्र अर्पण करते देखा गया. मंदिर के पुरोहित राजऋ षि उपाध्याय ने बताया कि यह मंदिर 60-65 साल पुराना है. उन्होंने कहा कि यहां राम सीता हनुमान के साथ वटवृक्ष के नीचे महादेव का शिवलिंग है. प्रत्येक सोमवार को आसपास के काफी लोग भगवान के दर्शन को आते हैं. कुल मिलाकर हर वक्त यहां भक्तों का समागम होता है.
इसी के साथ सिलीगुड़ी के गांधी नगर, चंपासारी, संतोषी नगर, गंगानगर अन्य कई इलाकों के शिवालयों में महाकाल का दर्शन करने को लेकर भारी भीड़ जुटी थी. प्रकाश नगर स्थित महावीर धाम हनुमान मंदिर में शिवलिंग को भव्य रूप में सजाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement