भारी बारिश में तीस्ता नहर ध्वस्त, खेत-बागान जलमग्न
बेलाकोबा के मोहितनगर दासपाड़ा की घटना, लोग बाढ़ से आशंकित जलपाईगुड़ी : रविवार की रातभर की बारिश से तीस्ता नहर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है. इस वजह से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोवा ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहितनगर के दासपाड़ा गांव के खेतों में पानी चला गया है. कृषि जमीन के अलावा स्थानीय लघु […]
बेलाकोबा के मोहितनगर दासपाड़ा की घटना, लोग बाढ़ से आशंकित
जलपाईगुड़ी : रविवार की रातभर की बारिश से तीस्ता नहर का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है. इस वजह से जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के बेलाकोवा ग्राम पंचायत अंतर्गत मोहितनगर के दासपाड़ा गांव के खेतों में पानी चला गया है. कृषि जमीन के अलावा स्थानीय लघु चाय बागानों में भी पानी घुसा है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूखा मौसम में ही बदहाल नहर की मरम्मत की मांग की गयी थी. लेकिन संबंधित विभाग ने इसे अनसुना कर दिया था. इसी वजह से यह संकट है.
स्थानीय निवासी वेणु दत्त ने बताया कि बार बार जानकारी देने के बावजूद नहर की मरम्मत नहीं की गयी. इससे पिछले सप्ताह की लगातार बारिश से नहर एक काफी बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया है. करीब 40 मीटर हिस्सा पानी के बहाव में बह गया है. तीन बीघा बीघा जमीन में लगी उनकी धान की फसल पानी में समा गयी है. चाय बागान में भी पानी घुस गया है.
नहर संलग्न पोल्टी फार्म भी डूब गया है. पोल्ट्री फार्म के मालिक चित्त राय ने बताया कि हमारा बड़ा नुकसान हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार नहर से पूरे साल जलापूर्ति नहीं होती है. केवल बोरो धान के समय पानी छोड़ा जाता है. बरसात में नहर डूब जाती है. स्थानीय निवासी सरस्वती दास ने बताया कि नहर में झाड़ियां उग आयी हैं. उसकी सफाई नहीं होती है. कैनेल की कंक्रीट की दीवाल काफी दिनों से टूट रही है.
इस बारे में बेलाकोवा ग्राम पंचायत की प्रधान कमलिनी सरकार ने बताया कि संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है. तीस्ता बैरेज के कार्यकारी इंजीनियर द्विजपद मंडल ने बताया कि इस बारे में हम लोगों जल्द ही कदम उठायेंगे.