बेतबाड़ी चाय बागान में युवक का काटा गला

मालबाजार : माल ब्लॉक के डामडिम ग्राम पंचायत इलाके के बेतबाड़ी चाय बागान में सोमवार रात को युवक का गला काटकर एक अज्ञात आरोपी फरार हो गया. घटना को लेकर इलाके में हलचल मच गयी. लोगों की तत्परता से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी. मृतक का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 1:20 AM

मालबाजार : माल ब्लॉक के डामडिम ग्राम पंचायत इलाके के बेतबाड़ी चाय बागान में सोमवार रात को युवक का गला काटकर एक अज्ञात आरोपी फरार हो गया. घटना को लेकर इलाके में हलचल मच गयी. लोगों की तत्परता से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया.

लेकिन उसकी जान नहीं बच पायी. मृतक का नाम शालु बाघोआर (26) है जो पेशे से ठेका श्रमिक बताया जाता है. चाय बागान के एक घर में ही वह अकेला ही रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
स्थानीय व पुलिस सूत्रों से पता चला है कि सोमवार रात 12 बजे शालु अपने कमरे में सो रहा था. उसी दौरान किसी ने तेज हथियार से उसका गला काटकर फरार हो गया. जख्मी हालत में उसने पड़ोसियों से मदद के लिए चिल्लाया. तब तक बदमाश भाग निकला. जख्मी हालत में पड़ोसियों ने उसे माल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया.
वहीं इलाज के बाद उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतक घर पर अकेला ही रहता था, इसलिए हत्या किसने की इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version