बच्चा चोर की अफवाह पर रोक के लिए सर्वदलीय बैठक

नागराकाटा : बच्चा चोर की अफवाह से सोमवार को एक किन्नर भिखारी को आक्रोशित भीड़ ने जान से मार दिया था. इस घटना के बाद प्रशासन ने ऐसी घटनाओं एवं अफवाह को रोकने के लिए विशेष तैयारी शुरू कीू है. इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को नागराकाटा प्रखंड कार्यालय में एक सर्वदलिय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 1:45 AM

नागराकाटा : बच्चा चोर की अफवाह से सोमवार को एक किन्नर भिखारी को आक्रोशित भीड़ ने जान से मार दिया था. इस घटना के बाद प्रशासन ने ऐसी घटनाओं एवं अफवाह को रोकने के लिए विशेष तैयारी शुरू कीू है.

इन अफवाहों पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को नागराकाटा प्रखंड कार्यालय में एक सर्वदलिय बैठक बुलायी गयी. इस सर्वदलीय बैंठक में राजनैतिक दलों व डुआर्स की संपूर्ण चाय बागानों के मालिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बच्चा चोरी की घटना पर रोक के लिए चाय बागानों के श्रमिकों को काम पर जाने से पहले सचेत करने का निर्णय लिया गया. चाय श्रमिकों सचेत करने के दौरान चाय मालिक और पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर पंचायत सदस्यों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
बैठक में नागराकाटा प्रखंड अधिकारी स्मृता सुब्बा, एडिशनल एसपी डेनडुप शेरपा, टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया डुआर्स शाखा सचिव रामवतार शर्मा, डीवीआईटीए सचिव सुमंत गुह ठाकुरता, नागराकाटा पंचायत समिति सभापति फिरोजीनूर पटवारी, डुआर्स के सम्पूर्ण चाय बागानों के प्रबंधक एवं समस्त राजनैतिक दल के नेता उपस्थित रहे.
गौरतलब है कि सोमवार को कालचीनी की एक मनिषा नामक किन्नर को सुखानी बस्ती में कुछ लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था. घटना के प्रकाश में आने के साथ-साथ प्रशासन हरकत में आया और सर्वदलीय बैठक बुलायी. घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार करने की जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है.
टी एसोसिएशन ऑफ इंडिया डुआर्स शाखा सचिव रामवतार शर्मा ने बताया कि इस तरह की घटना पर रोक के लिए एक सर्वदलिय बैठक आयोजित हुआ है. बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक डुआर्स के भी बागानों में काम होने से पहले चाय प्रबंधक श्रमिकों को इस तरह के अफवाह को रोकने के लिए सभा आयोजन करने का निर्देश देने की बात कही.
एडिशनल एसपी डेनडुप शेरपा ने कहा कि नागराकाटा में जो घटना हुआ है, इसको लेकर आम लोगों को सचेत करने लिए एक सर्वदलीय बैठक किया गया. हम सभी चाय बागानों एवं गांवों में इस तरह की अफवाहों से जनसाधरण को सचेत करने का प्रयास कर रहे हैं.
नागराकाटा प्रखंड अधिकारी स्मृता सुब्बा ने कहा कि आज यहां जो अफवाह फैला हुआ है. इसे रोकने के लिए सभी राजनैतिक दल, चाय मालिक, जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. इस तरह की घटना को रोकने के लिए सभी चाय बागानों में काम शुरु होने से पहले श्रमिकों को इस विषय पर सचेत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही गांव के पंचायत सदस्य, क्लब, एनजीओ को लेकर इस तरह की घटना को रोकने का प्रयास किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version