बड़ी रिटेल कंपनियों के दबदबे के खिलाफ आंदोलन का बिगुल
धंधे पर पड़ी मार से सिलीगुड़ी के कारोबारी हुए एकजुट आंदोलन को लेकर शहर के कारोबारियों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ-साथ मल्टीनेशनल कंपनियों व ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में देश भर में बवाल मचने के बाद अब पूरे उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी कारोबारियों ने आंदोलन करना शुरू कर […]
धंधे पर पड़ी मार से सिलीगुड़ी के कारोबारी हुए एकजुट
आंदोलन को लेकर शहर के कारोबारियों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया
सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ-साथ मल्टीनेशनल कंपनियों व ऑनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में देश भर में बवाल मचने के बाद अब पूरे उत्तर बंगाल समेत सिलीगुड़ी में भी कारोबारियों ने आंदोलन करना शुरू कर दिया है. इसके विरोध में उद्योग व व्यापार से जुड़ी संस्था इस्टर्न एबीसी चेंबर एंड इंडस्ट्रीज की ओर से 29 जुलाई यानी सोमवार को एक दिन का व्यापार बंद का आह्वान किया है.
संस्था के संयोजक सुरजीत पाल से मिली जानकारी के अनुसार इस आंदोलन के तहत सोमवार को व्यापार बंद के साथ-साथ एक विशाल प्रतिवाद रैली शहर के गल्लामंडी नयाबाजार के बिहार मोड़ से निकाली जायेगी. जो प्रमुख सड़कों का परिभ्रमण करते हुए भक्तिनगर के वेगा सर्कल मॉल के नजदीक स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी के मेगा स्टोर के सामने आंदोलनकारी धरना-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही एसडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास ज्ञापन भी भेजा जायेगा. श्री पाल ने कहा कि पूरे उत्तर बंगाल के सभी जिलों में कारोबारी सड़क पर उतरकर सोमवार को आंदोलन करेंगे. सभी जिलों के अधिकारियों व महकमा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
इस आंदोलन में उन्होंने सभी कारोबारी संस्थाओं, उद्योग, वृहत, मंझोले व लघु स्तर के व्यापारी, कर्मचारियों, मुटिया मजदूरों, ट्रक-वैन चालकों सबों से इसमें शामिल होने की गुजारिश की है. श्री पाल का कहना है कि देश के महानगरों दिल्ली-कोलकाता एवं अन्य छोटे-बड़े शहरों में काफी अर्से पहले से ही कारोबारियों ने इन सभी मुद्दों पर आवाज उठानी शुरू कर दी थी. उन्होंने कहा जब-तक सरकार सभी स्तर के व्यापारियों, कर्मचारियों, मजदूरों व आम लोगों से जुड़े हित पर उचित कदम नहीं उठाती है. तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
29 जुलाई को होनेवाले इस आंदोलन को नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, गल्ला कारोबारियों की संस्था सिलीगुड़ी मर्चेंट्स एसोसिएशन, सिलीगुड़ी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन समेत उत्तर बंगाल की कई प्रमुख कारोबारी संगठन भी समर्थन कर रहा है. इतना ही नहीं, हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन की सिलीगुड़ी इकाई भी इस आंदोलन को नैतिक समर्थन कर रही है.
29 जुलाई को व्यापार बंद आंदोलन के मद्देनजर प्रभात खबर ने मुहिम शुरू की है. जो आंदोलन के दिन तक लगातार जारी रहेगा. इसके तहत प्रभात खबर के प्रतिनिधि हर रोज विभिन्न व्यापारिक संगठन व सभी स्तर के व्यापारियों से बातचीत कर उनके विचारों को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करेंगे. मुहिम के पहले दिन कई उद्योगपतियों व व्यापारियों से बातचीत की गयी. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश.