एक सितंबर से बंद होगा प्लास्टिक

जयगांव : प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को कम करने व पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को जयगांव डेवलपमेंट अथॉरिटी के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जयगांव डेवलपमेंट अथॉरिटी के एईओ पीडी भुटिया, महकमा पुलिस अधिकारी एलटी भुटिया, जयगांव थाना प्रभारी पालजोर भुटिया, जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 12:57 AM

जयगांव : प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को कम करने व पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को जयगांव डेवलपमेंट अथॉरिटी के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जयगांव डेवलपमेंट अथॉरिटी के एईओ पीडी भुटिया, महकमा पुलिस अधिकारी एलटी भुटिया, जयगांव थाना प्रभारी पालजोर भुटिया, जयगांव मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस गुप्ता, सचिव बीएल बरड़िया, जयगांव पंचायत प्रधान फुरबा लामा.

भोजपुरी युवा मंच के सुबोध प्रसाद, अनिल जयसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अंकित अग्रवाल, जयंत मुंधड़ा, ग्रीन रेवोल्यूशन के सुधीर मोक्तान आदि उपस्थित थे. मीटिंग में सर्वसम्मति से जयगांव में प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से एक सितंबर से बंद करने का निर्णय लिया गया. एईओ पीडी भूटिया ने बताया कि जयगांव में प्लास्टिक को आगामी एक सितंबर से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी एक महीना लोगों को समय दिया जा रहा है.

इसके बाद किसी को कोई मौका नहीं दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगर 31 अगस्त के बाद कोई भी क्रेता या विक्रेता किसी भी प्रकार का प्लास्टिक बैग का उपयोग करते हुए पकड़ा गया तो पहली व दूसरी बार फाइन देना पड़ेगा. लेकिन तीसरी बार में फाइन के साथ सजा का भी प्रावधान रखा गया है. उन्होंने ने सभी को प्लास्टिक का उपयोग बंद करने में सहयोग करने की अपील भी की.

Next Article

Exit mobile version