कूचबिहार हवाई अड्डे से विमान परिसेवा का ट्रायल रन शुरू
नौ सीटर विमान का अगस्त से शुरू हो जायेगा परिचालन बागडोगरा से हवाई सेवा के जरिये कूचबिहार पहुंचे सांसद कूचबिहार से गुवाहाटी का किराया होगा 3500 रुपये कूचबिहार : अब सांसद निशीथ प्रमाणिक के प्रयास से कूचबिहारवासियों का सपना पूरा होने की उम्मीद जगी है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के सांसद […]
नौ सीटर विमान का अगस्त से शुरू हो जायेगा परिचालन
बागडोगरा से हवाई सेवा के जरिये कूचबिहार पहुंचे सांसद
कूचबिहार से गुवाहाटी का किराया होगा 3500 रुपये
कूचबिहार : अब सांसद निशीथ प्रमाणिक के प्रयास से कूचबिहारवासियों का सपना पूरा होने की उम्मीद जगी है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो कूचबिहार लोकसभा क्षेत्र के सांसद निशीथ प्रमाणिक के प्रयास से कूचबिहार हवाई अड्डे से नौ सीटर हवाई जहाज का परिचालन जल्द शुरू हो जायेगा. सांसद के इस प्रयास से कूचबिहारवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है.
शनिवार को आइआइटी नाम की संस्था की ओर से विमान परिचालन का ट्रायल भी किया गया. दिल्ली से बागडोगरा पहुंचने पर हवाई जहाज से ही सांसद निशीथ प्रमाणिक कूचबिहार हवाईअड्डा पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोगों को चुनाव से पहले आश्वासन दिया था, वह अब पूरा होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कूचबिहार हवाईअड्डा महाराजा के समय शुरू था. लेकिन बीच में यह हवाईअड्डा पूरी तरह से बंद हो गया.
तृणमूल के सत्ता में आने के बाद कई बार हवाई जहाज चलाने की कोशिश की गयी. कूचबिहार से कोलकाता के लिए हवाई जहाज परिसेवा कई बार शुरू किया गया, लेकिन चल नहीं सका. सबसे अधिक 11 दिनों तक परिसेवा जारी रही. लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद निशीथ प्रमाणिक ने आश्वासन दिया था कि हवाई जहाज कूचबिहार से उड़े, इसकी हम कोशिश करेंगे. सांसद चुने जाने के बाद उन्होंने हवाईअड्डे का निरीक्षण भी किया था.
उसी के तहत हवाई जहाज का ट्रायल रन किया गया. इस हवाई जहाज को बागडोगरा से कूचबिहार होते हुए गुवाहाटी तक चलाया जायेगा. फिलहाल यह नौ सीटों का होगा. बाद में यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर इसे 42 सीटर किया जायेगा. कूचबिहार हवाईअड्डा पर भाजपा सांसद निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि राज्य सरकार इससे पहले लोगों को बड़ा-बड़ा आश्वसन दिया था. लेकिन काम कुछ नहीं हुआ. दो दिन ट्रायल के बाद अगस्त माह में परिसेवा शुरू कर दिया जायेगा. किराया कंपनी तय करेगी.
उन्होंने एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया.आइआइटी हवाई जहाज कंपनी के अधिकारी एस राय ने बताया कि बागडोरा से कूचबिहार होते हुए गुवाहाटी एवं वापसी में गुवाहाटी से कूचबिहार होते हुए बागडोगरा तक परिसेवा शुरू की जायेगी. कूचबिहार से बागडोगरा का किराया ढाई हजार एवं कूचबिहार से गुवाहाटी का किराया साढ़े तीन हजार रुपये होगा.