अचानक घर ढहा, बाल-बाल बचा श्रमिक परिवार
कालचीनी : लगातार हो रहे बरसात के कारण एक श्रमिक परिवार प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गया. इसमें श्रमिक परिवार का घर पूरी तरह से ढह गया एवं परिवारवाले बाल-बाल बच गये. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत गारोपारा ग्राम पंचायत के अधीन भातखावा चाय बागान के घतवार लाइन इलाके में हुई. प्राप्त […]
कालचीनी : लगातार हो रहे बरसात के कारण एक श्रमिक परिवार प्राकृतिक आपदा का शिकार हो गया. इसमें श्रमिक परिवार का घर पूरी तरह से ढह गया एवं परिवारवाले बाल-बाल बच गये. यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक अंतर्गत गारोपारा ग्राम पंचायत के अधीन भातखावा चाय बागान के घतवार लाइन इलाके में हुई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार भोर करीबन 3:30 बजे स्थानीय श्रमिक जानकी बड़ाइक का घर अचानक घर ढहने लगा. उस दौरान जानकी बड़ाइक अपने पति व तीन बच्चों के साथ घर पर सोयी हुई थी.
अचानक घर ढहने की आवाज सुनते ही वह अपने बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागी और परिवार की जान बचा पायी. लेकिन इस प्राकृतिक आपदा में उनका एकमात्र घर पूरी तरह टूट कर बर्बाद हो गया. वहीं श्रमिक परिवारों ने प्रशासन के समक्ष मदद की गुहार लगाई.
पीड़िता ने कहा कि हम एक श्रमिक हैं. किसी तरह काम करके अपना दिन गुजारा करते हैं. घर के ढह जाने से उनके ऊपर आफत सी आ गई है. उन्होंने कहा कि अब हम कहां रहेंगे, कहां जाएंगे. रहने का एकमात्र सहारा यह घर था.
अब वो भी बारिश में भीग-भीग कर पूरी तरह टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया. इस विषय पर स्थानीय पंचायत सदस्य अशीष तिर्की एक्का ने बताया कि मैं जल्द से जल्द इस विषय पर प्रधान और बीडीओ को जानकारी देकर इन परिवार के ऊपर आये समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगी.