बिंदोल पंचायत प्रधान की गिरफ्तारी की मांग पर 24 घंटे बंद
100 दिन काम व अन्य योजनाओं में दो करोड़ के घोटाले का लगा आरोप रायगंज : सरकारी पैसे के लेनदेन में घपला करने के आरोपी बिंदोल पंचायत प्रधान की गिरफ्तारी की मांग पर नागरिक कमेटी ने सोमवार को इलाके में 24 घंटा बंद रखा. उनलोगों का दावा है कि लोगों के सामने पार्टी की छवि […]
100 दिन काम व अन्य योजनाओं में दो करोड़ के घोटाले का लगा आरोप
रायगंज : सरकारी पैसे के लेनदेन में घपला करने के आरोपी बिंदोल पंचायत प्रधान की गिरफ्तारी की मांग पर नागरिक कमेटी ने सोमवार को इलाके में 24 घंटा बंद रखा. उनलोगों का दावा है कि लोगों के सामने पार्टी की छवि बनाये रखने के लिए तृणमूल ने प्रधान को केवल सामयिक तौर पर निष्कासित किया है.
अगर सचमुच घपले के खिलाफ कार्रवाई करनी होती तो प्रधान लैला खातून व उसके पति मंसूर अली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती. इतने दिनों तक मामले की छानबीन शुरू नहीं होने से नाराज संगठन ने इलाके में बंद का आह्वान किया. दूसरी ओर प्रधान को प्रशासन द्वारा रुपये लौटाने के लिए दी गयी सात दिनों की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो रही है.
आरोप है कि बिंदोल ग्राम पंचायत प्रधान व उसके पति ने मिलकर 100 दिन के काम व चौथा वित्त आयोग के लगभग दो करोड़ रुपये का घोटाला किया है. इसे लेकर बिंदोल में नागरिक कमेटी गठन कर इलाकावासियों ने आन्दोलन शुरू किया. लगातार आन्दोलन के बाद 22 जुलाई को प्रशासन की ओर से 6 लाख 88 हजार 368 रुपये वापस करने का प्रधान को निर्देश दिया गया है. सात दिनों के भीतर रुपये वापस नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई करने की बात निर्देश में कही गयी है. वहीं नागरिक कमेटी का दावा है कि निर्देशिका के जरिये प्रधान को छूट दी गयी है. दो करोड़ रुपये के घोटाले में उनसे सिर्फ कुछ लाख रुपये ही वापस मांगे गये है.
बिंदोल नागरिक कमेटी के अध्यक्ष मुश्ताक अली प्रधान ने कहा कि सोमवार सुबह सात बजे से इलाके में बंद बुलाया गया है. प्रधान व उसके पति ने सरकारी रुपये का दुरुपयोग किया है. उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए. मामले में आरोपी प्रधान के पति को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाया ही नहीं. तृणमूल के परिषदीय दलनेता तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष पूर्णेंदु दे ने कहा कि पार्टी से आरोपी प्रधान को निकाल दिया गया है. उनके खिलाफ जांच चल रही है.
रायगंज के बीडीओ राजू लामा ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि बंद करके आम लोगों को परेशान करना बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.