लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त
कर्सियांग : विगत कई दिनों से कर्सियांग क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके चलते लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यक कार्य के लिए मात्र एक-दूसरे जगह लोग जाने का कार्य कर रहे हैं. बरसात के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में […]
कर्सियांग : विगत कई दिनों से कर्सियांग क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके चलते लोगों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आवश्यक कार्य के लिए मात्र एक-दूसरे जगह लोग जाने का कार्य कर रहे हैं. बरसात के कारण अधिकतर लोग अपने घरों में ही दुबके नजर आते हैं. मौसम की मार से फुटपाथ में दुकान लगाकर अपनी जीविका चलानेवाले दुकानदार भी परेशान हैं.
जानकारी के अनुसार फुटपाथ में दुकान लगानेवालों का व्यवसाय काफी मंदा चलने के कारण उनकी हालत खराब होने लगी है. फुटपाथ में दुकान लगानेवाले एक दुकानदार ने बताया कि तकरीबन एक महीने से लगातार हो रही बारिश के कारण उनका व्यवसाय बिलकुल ठप हो गया है. दैनिक पारिवारिक खर्च भी उठाना मुश्किल हो गया है.
इसके अलावा मौसम की मार से यहां के दुकानों में भी व्यापक असर पड़ने का क्रम जारी है. मौसम बिगड़ने के कारण बाजार क्षेत्र में आवश्यक सामानों की खरीददारी करनेवाले लोगों का आवागमन नहीं के बराबर हो रहा है. सुदूरवर्ती इलाकों से बाजार में मार्केटिंग करने के लिए आनेवाले लोगों की संख्या काफी कम हो रही है.
बरसात के कारण बाजार का नजारा बिलकुल सुनसान दिखता है. विविध इलाकों में हो रहे भूस्खलन से लोगों के मन में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इस क्षेत्र के मौसम में सुधार ना जाने कबतक आयेगा? कुछ कहा नहीं आ सकता. बारिश के कारण अधिकतर लोगों का सुबह व शाम टहलने का दैनिक रूटीन भी प्रायः बंद सा हो गया है.